मेलेनोमा की ABCDE

इन चेतावनी संकेतों को मेलेनोमा के ABCDE के रूप में जाना जाता है।

  • A—एसिमिट्री: असममित दिखावट (मस्से को बीच से बांटें, तो दोनों भाग समान नहीं होते हैं)

  • B—बॉर्डर: अनियमित किनारे (यानि, किनारे आस-पास की त्वचा में गायब होती दिखती हैं या वे गोल अथवा अंडाकार नहीं होती हैं)

  • C—रंग: किसी मौजूदा मस्से के रंग में बदलाव, विशेष रूप से कत्थई, काले, लाल, सफ़ेद या नीले पिगमेंट का फैलाव या कोई ऐसा रंग जो व्यक्ति के दूसरे मस्सों से काफ़ी अलग या गहरा हो

  • D—डायामीटर: ¼ इंच (लगभग 6 मिलीमीटर) से अधिक चौड़ा, अधिकतर पेंसिल इरेज़र के बराबर

  • E—विकास: 30 वर्ष से अधिक के व्यक्ति में कोई नया मस्सा या किसी मस्से में बदलाव