पोषक तत्वों की कमी के लक्षण

पोषक तत्व

लक्षण

कैल्शियम

हड्डी में दर्द और विकृति, फ्रैक्चर होने (हड्डी के पतले होने या ऑस्टियोपोरोसिस के कारण), मांसपेशियों में ऐंठन, दांतों का रंग बदलना और दाँतों की दर्द सहित सड़न के लिए ज्यादा संवेदनशीलता की अधिक संभावना

फोलेट (फोलिक एसिड)

थकान और कमज़ोरी (एनीमिया के कारण)

लोहा

थकान और कमज़ोरी (एनीमिया के कारण)

मैग्नीशियम

मांसपेशियों की ऐंठन

नियासिन

दस्त, त्वचा से जुड़ी समस्याएं, भ्रम (पेलाग्रा) और जीभ का दुखना

प्रोटीन

सूजन (एडिमा), आमतौर पर पैरों में; सूखी त्वचा; और बालों का झड़ना

विटामिन A

नाइट ब्लाइंडनेस

विटामिन B1

पिन और सुई की चुभन महसूस होना, खासकर पैरों में और दिल का दौरा पड़ना

विटामिन B2

जीभ में दर्द और मुंह के किनारों पर दरारें

विटामिन B12

थकान और कमज़ोरी (एनीमिया के कारण), पिन और सुई की चुभन महसूस होना और भ्रम

विटामिन C

कमज़ोरी और मसूड़ों से खून आना

विटामिन D

हड्डी का पतला होना और हड्डी में दर्द होना

विटामिन के

चोट लगने और खून के रिसाव की प्रवृत्ति