बच्चों में डिप्रेशन के लक्षण

  • उदास और चिड़चिड़ा महसूस करना

  • पसंदीदा गतिविधियों में कोई रूचि न होना

  • मित्रों और सामाजिक स्थितियों से दूर हो जाना

  • कार्यों में आनन्द न ले पाना

  • अस्वीकृत और अप्रिय या बेकार महसूस करना

  • थका हुआ या ऊर्जा की कमी महसूस करना

  • अच्छी नींद न आना या डरावने सपने आना या बहुत अधिक नींद करना

  • खुद को दोषी ठहराना

  • अपनी भूख और वजन खो बैठना

  • सोचने, ध्यान केन्द्रित करने, और विकल्प चुनने में समस्याएं होना

  • मौत और/या आत्महत्या के बारे मे सोचना

  • मूल्यवान धारित वस्तुओं को दूसरों को दे देना

  • नए शारीरिक लक्षणों की शिकायत करना

  • स्कूल में कम अंक आना