उम्र बढ़ने के बारे में स्पॉटलाइट: दबाव के कारण छाले

उम्र बढ़ने के बारे में स्पॉटलाइट: दबाव के कारण छाले

आयु बढ़ना अपने-आप में प्रेशर घाव होने का कारण नहीं है। हालांकि, इससे ऊतकों में ऐसे बदलाव आते हैं जिनसे प्रेशर घाव होने की संभावना बढ़ जाती है। आयु बढ़ने के साथ-साथ लोगों की त्वचा की बाहरी परत पतली होती जाती है। कई बुज़ुर्ग लोगों में दबाव सोखने में मदद करने वाली वसा और मांसपेशियाँ कम होती हैं। रक्त वाहिकाओं की संख्या भी घट जाती है और रक्त वाहिकाएं आसानी से फट सकती हैं। सभी घाव, जिनमें प्रेशर घाव भी शामिल हैं और धीमे ठीक होते हैं।

कुछ जोखिम कारक बुज़ुर्गों में प्रेशर घाव होने की संभावना बढ़ा देते हैं:

  • किसी विकार, जैसे आघात के कारण सामान्य ढंग से चल-फिर न पाना

  • लंबे समय तक बिस्तर में रहने की मजबूरी, जैसे, सर्जरी के कारण

  • नींद बहुत आना/बहुत ऊंघना (ऐसे लोग अपनी स्थिति कम बदलते हैं या दूसरों से उनकी स्थिति बदलने को कम कहते हैं)

  • तंत्रिकाओं को नुकसान के कारण संवेदना खो देना (ऐसे लोगों को तकलीफ़ या दर्द महसूस नहीं होता है, अगर होता है, तो वे अपनी स्थिति बदलने को प्रेरित होते हैं)

  • डिमेंशिया आदि किसी विकार के कारण, उनमें और उनके आस-पास जो कुछ हो रहा है, जिसमें उनकी ख़ुद की तकलीफ़ या दर्द शामिल है, उसके प्रति कम प्रतिक्रियाशील होना

  • किसी विकार जैसे डायबिटीज़, परिधीय धमनी रोग (पेरिफ़ेरल आर्टेरियल डिजीज) या शिरा अपर्याप्तता के कारण घाव ठीक होने की क्षमता घटना

इन विषयों में