कुछ ट्यूमर जो दिमाग या उसके आसपास पैदा होते हैं*

ट्यूमर का प्रकार

उदगम

कैंसर की स्थिति

दिमाग के सभी प्राथमिक ट्यूमर का प्रतिशत†

प्रभावित लोग

एस्ट्रोसाइटोमा (ग्लियोमा का प्रकार)‡

ऊतक की कोशिकाएँ, जो तंत्रिका कोशिकाओं को समर्थित करती हैं (ग्लियल कोशिकाएँ)

कैंसरयुक्त लेकिन, इसका व्यवहार अलग-अलग होता है

(टिप्पणी देखें।†)

बच्चे और वयस्क

कॉर्डोमा

भ्रूण की कोशिकाएँ (एम्ब्रोनिक कोशिकाएं) जो स्पाइन कॉर्ड तथा दिमाग के स्टेम (जो मस्तिष्क के सबसे बड़े हिस्से को स्पाइनल कॉर्ड से कनेक्ट करती हैं) उन्हें बनाने में सहायता करती है

कैंसर से प्रभावित तथा गंभीर लेकिन धीरे-धीरे फैलती हैं

1% से कम

बच्चे और वयस्क

जन्म के समय मौजूद हो सकती हैं

क्रानियोफेरीन्जिओमा

पिट्यूटरी के बढ़ने से एम्ब्रोनिक कोशिकाएं

बिना कैंसर के, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ने वाला ट्यूमर

1% से कम

बच्चे और वयस्क

जन्म के समय मौजूद हो सकती हैं

डर्मोइड सिस्ट तथा एपिडर्मोइड ट्यूमर

त्वचा की एम्ब्रोनिक कोशिकाएँ

कैंसर-रहित

1% से कम

बच्चे और वयस्क

डर्मोइड सिस्ट: जन्म के समय मौजूद हो सकती हैं

एपेंडिमोमा‡

ऊतक की कोशिकाएँ जो दिमाग के अंदर की जगहों के साथ-साथ होती हैं (वेंट्रिकल्स)

कैंसर के बिना या कैंसर से प्रभावित

लगभग 2–3% (बच्चों में दिमाग के ट्यूमर के लगभग 10%)‡

बच्चे

वयस्कों में असामान्य

रोगाणु कोशिका ट्यूमर (जिनमें जर्मीनोमस शामिल हैं)

पिनियल ग्लैंड के समीप एम्ब्रोनिक कोशिकाएं

कैंसर के बिना या कैंसर से प्रभावित

1%

बच्चे

जर्मीनोमस: जन्म के समय मौजूद हो सकती हैं

ग्लियोब्लास्टोमा (एक प्रकार का ग्लियोमा)‡

अपरिपक्व ग्लियल कोशिकाएँ (जिन्हे प्रोजेनिटर कोशिकाएँ कहा जाता है)

कैंसर से प्रभावित

लगभग 15%, आयु के साथ संवर्धनशील†

वयस्क

हीमेन्जियोब्लास्टोमा

एम्ब्रोनिक कोशिकाएँ जो रक्त वाहिकाओं में विकसित होती हैं

कैंसर-रहित

1‒2%

बच्चे और वयस्क

लिम्फ़ोमा जिसकी शुरुआत दिमाग में होती है (मुख्य दिमागी लिम्फ़ोमा)

B सेल (एक प्रकार का लिम्फ़ोसाइट)

कैंसर से प्रभावित

4%

ऐसे लोग जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर है और बुज़ुर्ग लोग

मेड्यूलोब्लास्टोमा‡

सेरिबैलम की एम्ब्रोनिक कोशिकाएँ

कैंसर से प्रभावित

बाल्यावस्था दिमाग के ट्यूमर के लगभग 20%†

बच्चे, और कभी-कभी वयस्क

मेनिन्जियोमा

दिमाग को कवर करने वाले ऊतक की परतों की कोशिकाएँ (मेनिंजेस)

ज़्यादातर कैंसर-रहित के, लेकिन फिर से हो सकता है

ट्यूमर का बार-बार आना कभी-कभी कैंसर से प्रभावित होता है

लगभग 35%

वयस्क

ओलिगोडेंड्रोग्लियोमा (एक प्रकार का ग्लियोमा)‡

वे कोशिकाएँ (जिन्हें ओलिगोडेंड्रोसाइट कहा जाता है), जो दिमाग में तंत्रिका फाइबर के चारों तरफ लिपटी रहती हैं, जो मायलिन शीथ तैयार करती हैं, तथा वे कोशिकाएँ जिनसे उनकी उत्पत्ति होती है

कैंसर से प्रभावित, लेकिन धीमा विकास होता है (आखिरकार अक्सर एनाप्लास्टिक ओलिगोडेंड्रोग्लियोमा बन जाती हैं)

2–10%†

बच्चे और वयस्क

पिनियल ग्लैंड ट्यूमर

पिनियल ग्लैंड या पास वाले ऊतकों की कोशिकाएं

ज़्यादातर बिना कैंसर के, लेकिन कभी-कभी कैंसर से प्रभावित

1% से कम

बच्चे

पिट्यूटरी एडेनोमा

पिट्यूटरी ग्लैंड की कोशिकाएं

कैंसर-रहित

10%

बच्चे और वयस्क

प्राइमिटिव न्यूरोएक्टोडर्मल ट्यूमर

दिमाग (वेंट्रिकल्स) के अंदर जगहों की लाईनिंग करने वाली अपरिपक्व कोशिकाएँ

आमतौर पर कैंसर के बिना, लेकिन कभी-कभी कैंसर से प्रभावित बन जाती हैं

1% से कम

बच्चे और युवा वयस्क

न्यूरोसाइटोमा

दिमाग के अंदर की जगहों की लाईनिंग करने वाली अपरिपक्व कोशिकाएँ

कैंसर-रहित

1% से कम

बच्चे और युवा वयस्क

वेस्टिबुलर स्वानोमा

8वी (वेस्टिब्यूलोकोक्लियर) क्रेनियल तंत्रिका के स्वान सेल

कैंसर-रहित

8%

वयस्क

† जब तक अन्यथा ने देखा गया हो, दिमाग के सभी प्राथमिक ट्यूमर का प्रतिशत दिया गया है।

‡ एस्ट्रोसाइटोमा, एपेंडिमोमा, ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफ़ॉर्म, मेड्यूलोब्लास्टोमा और ओलिगोडेंड्रोग्लियोमा ग्लियोमा हैं। एस्ट्रोसाइटोमा सबसे आम किस्म के ग्लियोमा होते हैं।