नाक भरने और बहने के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

एक्यूट साइनुसाइटिस (साइनस का ऐसा संक्रमण जो अभी-अभी शुरू हुआ है)

अक्सर नाक की एक ओर से, एक म्युकस और मवाद भरा रिसाव होना

कभी-कभी मुंह में एक गंदा या धातु जैसा स्वाद आना, चेहरे का दर्द या सिरदर्द, और गालों या भौहों के ऊपर लाल पड़ना या छूने पर दर्द होना

खुजली नहीं होती और आँख या गले में तकलीफ नहीं होती

एलर्जियां

नाक से पानी बहना, छींकें आना और आँखों में पानी आना व खुजली होना

नाक की झिल्ली (नाक के म्यूकोसा) में पीलापन, कोमलता और सूजन, जो जांच के दौरान दिखाई दी हो

ऐसे लक्षण, जो अक्सर कुछ विशिष्ट मौसमों के दौरान या संभावित ट्रिगर के संपर्क में आने पर उत्पन्न होते हैं

ज़्यादा उपयोग किए जाने पर डीकंजेस्टेंट स्प्रे

डीकंजेस्टेंट का प्रभाव खत्म होते ही फिर से नाक बंद होना (नाक का बार-बार बंद होना)

नाक की म्यूकोसा का हल्का पीला पड़ना और उसमें बहुत अधिक सूजन

कोई निर्वहन नहीं

नाक में किसी बाहरी वस्तु का फँस जाना, ख़ासतौर पर बच्चों में

अक्सर नाक के एक ओर से बदबूदार और कभी-कभी खून मिश्रित पानी निकलना

वैसोमोटर राइनाइटिस

नाक से बार-बार पानी निकलना, छींकें और नाक की म्यूकोसा का लाल पड़ना व उसमें सूजन आना

कोई ट्रिगर पहचाना नहीं गया है

ऊपरी श्वसन तंत्र में वायरस के संक्रमण

नाक से पानी या चिपचिपा तरल निकलना, गला खराब होना, बीमार जैसा खराब होना (मेलेइस) और नाक की म्यूकोसा का लाल पड़ना

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।