हिरसुटिज़्म के कुछ कारण और विशेषताएँ

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

एड्रि‍नल ग्रंथि के विकार

एड्रिनल हाइपरप्लासिया (एड्रिनल ग्रंथियों का साइज़ बढ़ जाना जिससे पुरुष हार्मोन असामान्य रूप से अधिक मात्रा में बनते हैं)

पुरुषोचित विशेषताओं का विकास (वाइरिलाइज़ेशन), जैसे आवाज़ भारी होना, गंजापन, क्लिटोरिस का आकार बढ़ना, मांसपेशियों का साइज़ बढ़ना, गंजापन, मासिक धर्म घट या रुक जाना, और मुंहासे

यदि एड्रिनल हाइपरप्लासिया जन्मजात हो, तो ऐसे बाहरी जननांग जो स्पष्ट रूप से पुरुष या महिला जननांग नहीं हैं (अस्पष्ट)

हार्मोन के स्तर मापने के लिए रक्त परीक्षण और कभी-कभी मूत्र परीक्षण

डेक्सामेथासोन सप्रेशन का परीक्षण (डेक्सामेथासोन का मुंह से सेवन, उसके कई घंटों बाद रक्त परीक्षण द्वारा हार्मोनों के स्तर का मापन)

एड्रिनल ट्यूमर (आम तौर पर कैंसरयुक्त)

यदि कोई एड्रिनल ट्यूमर एंड्रोजन वर्ग के हार्मोनों (जैसे टेस्टोस्टेरॉन) का अधिक उत्पादन करता हो, या यदि व्यक्ति को कुशिंग सिंड्रोम हो (ऐसा एड्रिनल ट्यूमर जो अधिक मात्रा में कॉर्टिसोल बनाता है पुरुषोचित विशेषताओं का विकास [नीचे देखें])

MRI या CT

हार्मोन के स्तर मापने के लिए रक्त परीक्षण और मूत्र परीक्षण

कुशिंग सिंड्रोम

पूरे धड़ में वसा की अधिकता, कंधों के बीच वसा का पैड (बफ़ेलो हंप), पतली बाँहें और पैर, उदर पर बैंगनी स्ट्रेच मार्क, आसानी से नील पड़ जाना, बड़ा और गोल चेहरा (मून फ़ेस), हाई ब्लड प्रेशर, और डायबिटीज़ मैलिटस

कॉर्टिसोल (जो कुशिंग सिंड्रोम में अधिक हो सकता है) का स्तर मापने के लिए मूत्र परीक्षण और आम तौर पर रक्त परीक्षण

आम तौर पर डेक्सामेथासोन सप्रेशन का परीक्षण

कोई विकार उपस्थित नहीं

फैमिलियल हिरसुटिज़्म

परिजनों में हिरसुटिज़्म

कोई अन्य लक्षण नहीं (सामान्य मासिक चक्र और कोई अन्य पुरुषोचित विशेषता नहीं)

डॉक्टर की जांच

हार्मोन के स्तर (जो सामान्य होते हैं) मापने के लिए रक्त परीक्षण

ओवेरी के विकार

पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS)

यौवनारंभ के बाद शुरू होने वाला हिरसुटिज़्म

पुरुषोचित विशेषताओं का विकास, मोटापा, बाँझपन, अनियमित मासिक धर्म, मुंहासे, सिर की त्वचा से बाल झड़ना, इंसुलिन के प्रति संवेदनशीलता घटना, और बगलों में, गर्दन के पिछले भाग की, और त्वचा की तहों में त्वचा का गहरे रंग का और मोटा होना (एकैन्थोसिस नाइग्रिकन्स)

डॉक्टर की जांच

टेस्टोस्टेरॉन, लूटनाइज़िंग हार्मोन (LH), और फ़ॉलिकल-स्टीमुलेटिंग हार्मोन (FSH) आदि हार्मोनों के स्तर मापने के लिए रक्त परीक्षण

आमतौर पर अल्ट्रासोनोग्राफी

ट्यूमर

कभी-कभी निम्नलिखित एक या अधिक लक्षण, जो अक्सर अचानक शुरू होते हैं:

  • पेल्विक दर्द

  • उदर में सूजन या फुलाव

  • वज़न का घटना

  • अन्य पुरुषोचित विशेषताओं का विकास

अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

कभी-कभी CT या MRI

पिट्यूटरी विकार

पिट्यूटरी एडेनोमा (कैंसर-रहित ट्यूमर) जिससे प्रोलेक्टिन स्त्रावित होता है

स्तनपान नहीं करा रहीं महिलाओं के स्तनों में दूध बनना (गेलेक्टोरिया)

कोई माहवारी नहीं

कभी-कभी दृष्टि संबंधी समस्याएँ

प्रोलेक्टिन का लेवल मापने के लिए ब्लड टेस्ट

मस्तिष्क का MRI

पिट्यूटरी ग्रंथि का एक विकार जिसके कारण कुशिंग रोग होता है (जैसे पिट्यूटरी ट्यूमर)

ऊपर कुशिंग सिंड्रोम देखें

कॉर्टिसोल (जो अधिक हो सकता है) का स्तर मापने के लिए रक्त परीक्षण और कभी-कभी मूत्र परीक्षण

डेक्सामेथासोन सप्रेशन का परीक्षण

मस्तिष्क का MRI

दवाएं/ नशीली दवाएं

एंड्रोजेनिक दवाएँ:

  • एनबॉलिक स्टेरॉइड, जिनमें खेलकूद में परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने के लिए जाने वाले स्टेरॉइड जैसे टेस्टोस्टेरॉन उत्पाद और डेनेज़ॉल शामिल हैं

  • गर्भनिरोधक गोलियाँ या ऐसे अन्य गर्भनिरोधक उत्पाद जिनमें प्रोजेस्टेरोन की अधिक खुराक होती है

पुरुषोचित विशेषताओं का विकास

एनबॉलिक स्टेरॉइड का उपयोग (कभी-कभी व्यक्ति स्वीकारता नहीं है)

डॉक्टर की जांच

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; MRI = चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग।