खड़े होते समय चक्कर आने या सिर में हल्कापन होने के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

केंद्रीय तंत्रिका प्रणाली† के विकार

एकाधिक प्रणालियों की क्षीणता

मांसपेशियों की अकड़न

धीमी, अस्थिर गतिविधियाँ

समन्वय और/या संतुलन की हानि

पेशाब न रोक पाना या न कर पाना

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी MRI

पार्किंसन रोग

मांसपेशियों की अकड़न

कंपन

धीमी, अस्थिर गतिविधियाँ और पैर घसीटते हुए चलना

चलने में कठिनाई

केवल डॉक्टर की जांच

स्ट्रोक यदि वे कई बार हुए हैं

उन लोगों में जिन्हें स्ट्रोक होने के बारे में पता है

केवल डॉक्टर की जांच

स्पाइनल कॉर्ड के विकार

सिफिल्स जो स्पाईनल कॉर्ड को प्रभावित करती है (टेबिस डॉर्सालिस)

पैरों में तीव्र, छुरा घोंपने जैसा दर्द जो आता-जाता रहता है

अस्थिर चाल

पैरों में संवेदना की कमी और सुन्नता या सिहरन

सिफिलिस की जाँच करने के लिए रक्त परीक्षण और कभी-कभी स्पाइनल टैप (मस्तिष्कमेरु तरल निकालने के लिए)

ट्यूमर

पीठ दर्द

पैरों की मांसपेशियों की कमजोरी और संवेदना में कमी

MRI

परिधीय नाड़ी† विकार

एमीलॉयडोसिस

सुन्नता, सिहरन, और कमजोरी

बायोप्सी

मधुमेह, शराब के अत्यधिक सेवन, या पोषण संबंधी कमियों से उत्पन्न नाड़ी की क्षति

पाँवों और हाथों में अक्सर जलन सहित दर्द और/या सुन्नता

कभी-कभी कमजोरी

आमतौर में उन लोगों में जिन्हें नाड़ियों को क्षति पहुँचाने वाला विकार होने की जानकारी है

नर्व कंडक्शन परीक्षण और इलेक्ट्रोमायोग्राफी

शुद्ध स्वायत्तता विफलता

कभी-कभी पसीना कम आना और गर्मी सहन न होना

कब्ज या शौच गतिविधि के नियंत्रण की हानि (फीकल इन्कॉंटिनेंस)

मूत्राशय को खाली करने में कठिनाई

डॉक्टर की जांच

रक्त की जाँच

रक्त की मात्रा में कमी (हाइपोवोलीमिया)

डिहाइड्रेशन

प्यास लगना, पेशाब कम आना, और कभी-कभी भ्रम

केवल डॉक्टर की जांच

रक्त की अत्यधिक हानि

अक्सर उन लोगों में जिन्हें चोट लगी है या सर्जरी करवाई है

मल में रक्त आना, या काला कोलतार जैसा मल

मल की रक्त के लिए जाँच सहित, डॉक्टर द्वारा परीक्षण

पूर्ण रक्त गणना परीक्षण

निष्क्रिय एड्रीनल ग्रंथि

कमजोरी और थकावट

रक्त की जाँच

हृदय और रक्त वाहिकाओं के विकार

असामान्य हृदय ताल

कभी-कभी सीने में दर्द

धकधकी (हृदय की धड़कन की अनुभूति)

थकान

सांस लेने में परेशानी होना

लक्षण अक्सर अचानक होते हैं

इवेंट मॉनिटर

जीर्ण शिरा संबंधी अपर्याप्तता (जिससे पैरों में रक्त जमा हो जाता है)

एक या दोनों पैरों में लंबे अर्से की सूजन

टखनों या पैरों में जीर्ण हल्की असहजता या पीड़ा लेकिन कोई दर्द नहीं

कभी-कभी त्वचा में लाल-भूरे, चमड़े-नुमा क्षेत्र और उथले छाले, आमतौर पर पैरों के निचले भाग में

अक्सर फूली हुई शिराएं

डॉक्टर की जांच

ह्रदय की विफलता (हार्ट फैल्योर)

सांस लेने में तकलीफ और थकान

डॉक्टर की जांच

आमतौर पर इकोकार्डियोग्राफी (हृदय की अल्ट्रासोनोग्राफी)

दिल का दौरा (मायोकार्डियल इन्फार्क्शन)

सीने में दर्द या दबाव

सांस फूलना या थकावट

कभी-कभी उन लोगों में जिन्हें हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था

ECG और ऐसे पदार्थों को मापने के लिए रक्त परीक्षण जो हृदय की क्षति का संकेत देते हैं (कार्डियक मार्कर)

हृदय वाल्वों के विकार

सांस लेने में परेशानी होना

अक्सर सीने में दर्द या दबाव

इकोकार्डियोग्राफी

हार्मोन एल्डोस्टेरोन (हाइपरएल्डोस्टेरोनिज्म) या कैटेकॉलअमाइन्स (फियोक्रोमोसाइटोमा) के उच्च स्तर, जो आमतौर पर एड्रीनल ग्रंथि में ट्यूमर के कारण होते हैं

कमजोरी, सिहरन, मांसपेशी में ऐंठन, उच्च रक्तचाप, और सिरदर्द

रक्त की जाँच

दवाएं/ नशीली दवाएं

उच्च रक्तचाप या एंजाइना के लिए दवाइयाँ: कैल्शियम चैनल ब्लॉकर, क्लॉनिडीन, मूत्रवर्धक दवाइयाँ (जैसे कि फ्यूरोसिमाइड), मिथाइलडोपा, नाइट्रेट, प्रैज़ोसिन, या दुर्लभ रूप से बीटा-ब्लॉकर

उन लोगों में जो इनमें से किसी दवाई का उपयोग करने की जानकारी है

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी दवाई को रोककर देखा जाता है कि क्या लक्षण दूर होते हैं

केंद्रीय तंत्रिका प्रणाली को प्रभावित करने वाली दवाइयाँ: एंटीसाइकोटिक (खास तौर से फेनोथायाज़ीन), मोनोअमाइन ऑक्सिडेज़ इन्हिबिटर, या ट्राईसाइक्लिक या टेट्रासाइक्लिक अवसादरोधी दवाइयाँ

उन लोगों में जो इनमें से किसी दवाई का उपयोग करने की जानकारी है

केवल डॉक्टर की जांच

शामक दवाइयाँ: शराब या बार्बिचुरेट दवाइयाँ

उन लोगों में जो इनमें से किसी दवाई का उपयोग करने की जानकारी है

केवल डॉक्टर की जांच

अन्य दवाइयाँ: क्विनिडीन या विनक्रिस्टीन

उन लोगों में जो इनमें से किसी दवाई का उपयोग करने की जानकारी है

केवल डॉक्टर की जांच

अन्य समस्याएं

रक्तचाप के नियंत्रण में उम्र से संबंधित बदलाव

अधिक उम्र के लोगों में

कोई अन्य लक्षण नहीं

केवल डॉक्टर की जांच

लंबे समय तक बिस्तर में आराम

उन लोगों में जो लंबे अर्से से बिस्तर में आराम कर रहे हैं

केवल डॉक्टर की जांच

रक्त में पोटैशियम के स्तर में कमी (हाइपोकैलीमिया)

मांसपेशी में कमजोरी और ऐंठन

पिन और सुई चुभने की संवेदना

अक्सर उन लोगों में जो कुछ मूत्रवर्धक लेते हैं

रक्त की जाँच

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† केंद्रीय तंत्रिका प्रणाली में मस्तिष्क और स्पाईनल कॉर्ड शामिल हैं। परिधीय तंत्रिका प्रणाली में मस्तिष्क और स्पाईनल कॉर्ड के बाहर की नाड़ियाँ शामिल हैं।

सीटी (CT, computed tomography) = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; ईसीजी (ECG, electrocardiography) = इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी; एमआरआई (MRI, magnetic resonance imaging) = मैग्नेटिक रेज़ोनैंस इमेजिंग।