बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर के लिए कुछ एंटीहाइपरटेंसिव दवाएँ*

प्रकार

उदाहरण

कुछ दुष्प्रभाव

एड्रीनर्जिक ब्लॉकर

बीटा-ब्लॉकर

एटीनोलॉल

धीमी हृदय दर, हृदय में इलेक्ट्रिकल कंडक्शन के साथ समस्याएं, चक्कर आना, थकान, या घरघराहट (जब उच्च खुराकों में दी जाती हैं)

अल्फा-एगोनिस्ट

क्लोनिडाइन

निद्रालुता, थकान, चक्कर आना

अल्फा-बीटा ब्लॉकर

लेबीटालॉल

जब बच्चा खड़ा होता है, तो निम्न ब्लड प्रेशर, सूजन तथा धीमी हृदय दर

एंजियोटेंसिन-कन्व्हर्टिंग एंज़ाइम (एसीई) इनहिबिटर

कैप्टोप्रिल

सामान्य दुष्प्रभाव: खांसी, सिरदर्द, चक्कर आना

गंभीर दुष्प्रभाव: भ्रूण को गंभीर चोट, रक्त में बढ़ा हुआ पोटेशियम स्तर, किडनी को चोट लगना, एंजियोएडेमा (एलर्जिक सूजन जिससे चेहरा, होंठ, तथा विंडपाइप तथा सांस लेने में बाधा हो सकती है)

इनैलैप्रिल

लिसिनोप्रिल

एंजियोटेन्सिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स

कैंडीसार्टान

सामान्य दुष्प्रभाव: सिरदर्द, चक्कर आना

गंभीर दुष्प्रभाव: भ्रूण को गंभीर चोट, रक्त में बढ़ा हुआ पोटेशियम स्तर, किडनी को चोट लगना

लोसार्टन

वैल्सार्टान

कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स

डाइहाइड्रोपायरिडीन्स

एम्लोडिपीन

सामान्य दुष्प्रभाव: तमतमाहट, चक्कर आना, निचली टांगो या पैरों में सूजन

गंभीर दुष्प्रभाव: एंजियोएडेमा

इस्राडिपीन

निफ़ेडीपिन (केवल विस्तारित-रिलीज़ टैबलेट)

थियाज़ाइड मूत्रवर्धक

क्लोरथायाज़ाइड

सामान्य दुष्प्रभाव: चक्कर आना, रक्त में पोटेशियम के निम्न स्तर, संवर्धित रक्त शर्करा

गंभीर दुष्प्रभाव: हृदय ताल परिवर्तन, त्वचा और आँखों का अचानक पीला होना (पीलिया), पैन्क्रियाटाइटिस

क्लोरथैलिडोन

हाइड्रोक्लोरथायाज़ाइड

वैसोडाइलेटर्स

डायरेक्ट

हाइड्रैलेज़ीन

सिरदर्द, चक्कर आना

मिनॉक्सिडिल

सामान्य दुष्प्रभाव: चक्कर आना, हेरिनेस, फ़्लूड रिटेंशन

गंभीर दुष्प्रभाव: हृदय की विफलता, फेफड़ों में फ़्लूड रिटेंशन (पल्मोनरी एडिमा), स्टीवेंस-जॉनसन सिंड्रोम

* इन दवाओं को मुंह के द्वारा दिया जाता है।