प्राथमिक ट्यूमर, जो स्पाइनल कॉर्ड में या उसके आसपास पैदा होते हैं*

प्राथमिक ट्यूमर, जो स्पाइनल कॉर्ड में या उसके आसपास पैदा होते हैं*

ट्यूमर का प्रकार

उदगम

कैंसर की स्थिति

एस्ट्रोसाइटोमा

ऊतक की कोशिकाएँ, जो तंत्रिका कोशिकाओं के साथ काम करती हैं

कैंसर से प्रभावित

कॉर्डोमा

भ्रूण की कुछ खास कोशिकाएँ, जो स्पाइन के विकास में शामिल होती हैं

कैंसर से प्रभावित तथा गंभीर लेकिन धीरे-धीरे फैलती हैं

एपेंडिमोमा

स्पाइनल कॉर्ड के मध्य में कैनाल की लाइनिंग की कोशिकाएँ

कैंसर के बिना या कैंसर से प्रभावित

मेनिन्जियोमा

स्पाइनल कॉर्ड को कवर करने वाले ऊतक की परतों की कोशिकाएँ (मेनिंजेस)

ज़्यादातर बिना कैंसर के, लेकिन फिर से हो सकता है

ट्यूमर का बार-बार आना कभी-कभी कैंसर से प्रभावित होता है

न्यूरोफ़ाइब्रोमा

वे कोशिकाएँ जो परीधीय तंत्रिकाओं के साथ काम करती हैं (दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड के बाहर की तंत्रिकाएं)

आमतौर पर कैंसर के बिना

माइक्सोपैपिलरी एपेंडिमोमा

स्पाइनल कॉर्ड के बाहर का तंत्रिका ऊतक

कैंसर-रहित लेकिन हो सकता है

स्वानोमा

वे कोशिकाएँ जो परीधीय तंत्रिका के फ़ाइबर के चारों तरफ लिपटी रहती हैं (जिन्हें स्वान कोशिकाएँ कहा जाता है), जो मायलिन शीथ कहलाती हैं

आमतौर पर कैंसर के बिना

* ये ट्यूमर बच्चों और वयस्कों में हो सकते हैं।

* ये ट्यूमर बच्चों और वयस्कों में हो सकते हैं।

इन विषयों में