क्रोमोसोमल असामान्यता वाला बच्चा होने पर क्या जोखिम है*?

स्त्री की आयु

किसी भी क्रोमोज़ोमल असामान्यता का खतरा

20

0.2%

35

0.5%

40

1.5%

49

14%

* इस टेबल में केवल क्रोमोसोमल असामान्यताएं शामिल हैं जिन्हें स्टैंडर्ड क्रोमोज़ोमल टैस्टिंग द्वारा पता लगाया जा सकता है। सबमाइक्रोस्कोपिक क्रोमोसोमल असामान्यताओं (जिन्हें केवल विशेष जांच द्वारा पता लगाया जा सकता है) वाला बच्चा होने के जोखिम शामिल नहीं हैं।