बच्चे के तापमान की माप कैसे करें

किसी बच्चे के तापमान की माप मलाशय, कान, मुंह, सिर, या बगल से ली जा सकती है। इसे डिजिटल थर्मामीटर से लिया जा सकता है। डिजिटल थर्मामीटर का इस्तेमाल करना आसान होता है तथा इनसे रीडिंग जल्दी से मिल जाती है (तथा आमतौर पर तापमान की माप पूरी होने पर इनसे संकेत भी मिलता है)। मर्करी युक्त ग्लास थर्मामीटर की अब सिफारिश नहीं की जाती है क्योंकि ये टूट सकते हैं और लोग मर्करी के संपर्क में आ सकते हैं।

रेक्टल तापमान सर्वाधिक सटीक होता है। मतलब, ये किसी बच्चे के वास्तविक आंतरिक शरीर तापमान के सबसे नज़दीक होते हैं। रेक्टल तापमान के लिए, थर्मामीटर के बल्ब पर लुब्रिकेंट की कोटिंग होनी चाहिए। जब बच्चा चेहरा नीचे की तरफ करके लेटा होता है, तो थर्मामीटर को धीरे से लगभग 1/2 से 1 इंच (लगभग 1 1/4 से 2 1/2 सेंटीमीटर) तक मलाशय में डाला जाता है। बच्चे को हिलने डुलने से रोकना चाहिए।

मौखिक तापमान को बच्चे की जीभ के नीचे डिजिटल थर्मामीटर को रख कर लिया जाता है। मौखिक तापमान से विश्वसनीय रीडिंग्स मिलती है, लेकिन छोटे बच्चों के लिए ये माप प्राप्त करना कठिन होता है। छोटे बच्चों को थर्मामीटर के चारों तरफ अपने मुंह को बंद रखने में कठिनाई होती है, जो कि सटीक रीडिंग के लिए आवश्यक है। अलग-अलग बच्चों में वह आयु जब विश्वसनीय रूप से मौखिक तापमान को प्राप्त किया जा सकता है, वह अलग-अलग होती है, लेकिन खास तौर पर ऐसा 4 वर्ष की आयु के बाद किया जा सकता है।

बगल का तापमान बच्चे की बगल में, सीधे त्वचा पर डिजिटल थर्मामीटर को रख कर प्राप्त किया जाता है। डॉक्टर बहुत ही कम इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह दूसरे तरीकों के तुलना में कम सटीक होता है (रीडिंग आमतौर पर बहुत निम्न होती है तथा उनमें बहुत अधिक उतार-चढ़ाव होते हैं)। लेकिन, यदि देखभालकर्ता को रेक्टल तापमान लेने में असुविधा होती है, और उनके पास कान या माथे का तापमान लेने की डिवाइस नहीं हैं, तो बगल के तापमान की माप करना, तापमान की माप बिलकुल न करने की तुलना में बेहतर हो सकता है।

कान का तापमान, ऐसे डिजिटल डिवाइस से मापा जाता है जो ईयरड्रम से इंफ़्रारेड रेडिएशन की माप करता है। 3 महीने से छोटी आयु के शिशुओं के लिए कान के थर्मामीटर अविश्वसनीय होते हैं। कान के तापमान के लिए, थर्मामीटर प्रोब को कान की ओपनिंग के पास रखा जाता है ताकि एक सील बन जाए, फिर स्टार्ट बटन को दबाया जाता है। डिजिटल रीडआउट से तापमान को देखा जा सकता है।

माथे का तापमान (टेम्पोरल धमनी तापमान) को डिजिटल डिवाइस से प्राप्त किया जाता है जो माथे में धमनी से इंफ्रारेड रेडिएशन की माप करती है (टेम्पोरल धमनी)। माथे के तापमान के लिए, स्कैन बटन को दबाते हुए थर्मामीटर के हैड को पूरे माथे पर एक हेयरलाइन से दूसरी हेयरलाइन की तरफ हल्के से घुमाया जाता है। डिजिटल रीडआउट से तापमान को देखा जा सकता है। माथे का तापमान, रेक्टल तापमान जितना सटीक नहीं होता है, खासतौर पर ऐसे बच्चे जिनकी आयु 3 महीने से कम है।