डॉक्टरों द्वारा रूमेटिक बुखार की जांच कैसे की जाती है?

डॉक्टरों द्वारा रूमेटिक बुखार से पीड़ित की जांच तब की जाती है यदि उन्हें स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण हुआ है, और उनके 2 प्रमुख मानदंड या 1 प्रमुख मानदंड और 2 छोटे मानदंड हैं:

  1. रूमेटिक बुखार के प्रमुख मानदंड:

    • दिल की सूजन (कार्डाइटिस)

    • झटकेदार, बेकाबू हरकतें (साइडेनहैम कोरिया)

    • दाने (एरिथेमा मार्जिनेटम)

    • कई जोड़ों में लाली, दर्द और सूजन (अर्थराइटिस)

    • त्वचा के नीचे उभार (गाँठ)

  1. रूमेटिक बुखार के मामूली मानदंड:

    • कई जोड़ों में दर्द (लाली या सूजन के बिना)

    • बढ़ा हुआ एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन दर या सी-रिएक्टिव प्रोटीन

    • बुखार

    • असामान्य हृदय गति