ग्लाइकोपेप्टाइड्स और लिपोग्लाइकोपेप्टाइड्स

दवा

सामान्य उपयोग*

कुछ संभावित दुष्प्रभाव

डलबावान्सिन

मेथिसिलिन प्रतिरोधी स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस (MRSA) सहित अतिसंवेदनशील ग्राम-पॉजिटिव बैक्टीरिया के कारण जटिल त्वचा संक्रमण

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या

धातु जैसा स्वाद आना

झागदार मूत्र

चेहरे, गर्दन और कंधों में जलन और खुजली†

ऑरिटावान्सिन

MRSA सहित संवेदनशील बैक्टीरिया के कारण जटिल त्वचा संक्रमण

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या

धातु जैसा स्वाद आना

झागदार मूत्र

सिरदर्द

चेहरे, गर्दन और कंधों में जलन और खुजली†

टाइकोप्लेनिन‡

गंभीर संक्रमण, विशेष रूप से MRSA सहित संवेदनशील ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया के कारण

क्लॉस्ट्रिडाइड्स डिफ़िसाइल-प्रेरित कोलाइटिस

किडनी डैमेज

श्रवण क्षमता की क्षति और बहरापन

प्लेटलेट और सफेद रक्त कोशिका की गिनती में कमी

चेहरे, गर्दन और कंधों में जलन और खुजली†

टेलावेन्सिन

गंभीर संक्रमण, विशेष रूप से MRSA सहित संवेदनशील ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया के कारण

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या

धातु जैसा स्वाद आना

झागदार मूत्र

किडनी डैमेज

चक्कर आना

प्लेटलेट की गिनती में कमी

चेहरे, गर्दन और कंधों में जलन और खुजली†

वैंकोमाइसिन

गंभीर संक्रमण, विशेष रूप से MRSA सहित संवेदनशील ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया के कारण

क्लोस्ट्रिडायोइड्स डिफ़िसाइल-प्रेरित कोलाइटिस (मुंह द्वारा दिया गया)

चेहरे, गर्दन और कंधों में जलन और खुजली†

किडनी डैमेज

बहरापन

श्वेत रक्त कोशिका और प्लेटलेट की संख्या में कमी

* इन दवाओं को एक शिरा में इंजेक्शन द्वारा दिया जाता है, सिवाय इसके कि जहाँ नोट किया गया है।

† इन दुष्प्रभाव में आमतौर पर इन्फ़्यूज़न को धीमा करके राहत दी जाती है।

‡ टाइकोप्लेनिन वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध नहीं है।