वोकल कॉर्ड की समस्याएं
वोकल कॉर्ड की समस्याएं
वोकल कॉर्ड की समस्याएं

विश्राम के समय, वोकल कॉर्ड्स सामान्य रूप से एक वी-आकार का छिद्र बनाते हैं जो ट्रेकिया के माध्यम से हवा को स्वतंत्र रूप से जाने देता है। कॉर्ड्स तब खुलते हैं जब हवा फेफड़ों में खींची जाती है (इंस्पिरेशन) और निगलने या बोलने के दौरान बंद हो जाते हैं।

किसी व्यक्ति के मुंह के पीछे एक दर्पण को पकड़कर, एक विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉक्टर अक्सर वोकल कॉर्ड्स को देख सकता है और समस्याओं की जांच कर सकता है, जैसे कि संपर्क अल्सर, ग्रेन्युलोमा, पोलिप्स, नोड्यूल्स, लकवा और कैंसर। ये सभी समस्याएं आवाज़ को प्रभावित करती हैं। लकवा एक (एक-तरफा) या दोनों वोकल कॉर्ड्स (दो-तरफा—नहीं दर्शाया गया) को प्रभावित कर सकता है।