द कॉब एंगल
द कॉब एंगल
द कॉब एंगल

कॉब विधि में, रीढ़ की एक्स-रे पर दो रेखाएँ खींची जाती हैं। एक रेखा सबसे झुकी हुई ऊपरी कशेरुका के ऊपर से निकलती है और दूसरी रेखा सबसे झुकी हुई निचली कशेरुका के नीचे से निकलती है। इन रेखाओं से बनने वाला एंगल कॉब एंगल कहलाता है। (कॉन्वेक्स साइड वह है, जहाँ रीढ़ बाहर की ओर मुड़ी होती है। कॉनकेव साइड वह है, जहाँ रीढ़ अंदर की ओर मुड़ी होती है।)

इन विषयों में