बढ़ा हुआ हृदय
सीने के बीचो बीच गोलाकार, सफेद संरचना हृदय है। आमतौर पर यह सीने के आधे से कम भाग को कवर करता है लेकिन, इस व्यक्ति में जिसका हृदय आकार में बढ़ गया है (कार्डियोमायोपैथी), हृदय ने सीने के आयाम के लगभग 3/4 को कवर किया है।
© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया
इन विषयों में
