हाथ की आम चोटें
हाथ की आम चोटें
हाथ की आम चोटें

हाथ की आम चोटों में शामिल होती हैं

टूटी हुई हड्डियाँ

लिगामेंट का फटना (जिन्हें स्प्रेन, या रप्चर कहा जाता है)

डिस्लोकेट हुए जोड़

जब कोई लिगामेंट फट जाता है, तो हड्डियों की स्थिति बदल सकती है, जिसके परिणामस्वरूप जोड़ डिस्लोकेट हो जाते हैं।

हाथ की चोटें सूजन, दर्द, और कड़ापन पैदा करती हैं और कभी-कभी हिलने-डुलने की क्षमता को सीमित कर देती हैं।

विशिष्ट चोटें

स्कैफ़ॉइड फ्रैक्चर आम प्रकार के कलाई के फ्रैक्चर होते हैं। अँगूठे के आधार का क्षेत्र में छूने पर दर्द और सूजन हो जाती है।

हुक ऑफ़ हैमेट के फ्रैक्चर ज़मीन पर डंडे को मारने या गोल्फ़ खेलते समय डिवट बनाने के कारण होते हैं। छोटी उंगली के आधार पर स्थित हथेली का निचला हिस्सा छूने पर दर्द करता है।

अँगूठे के स्प्रेन (जैसे गेमकीपर्स थंब, या स्कीयर्स थंब) उन लिगामेंट का फटना होते हैं, जो अँगूठे को हाथ से जोड़ते हैं, आमतौर पर अँगूठे की हथेली वाली ओर। यदि लिगामेंट में गंभीर स्प्रेन हो, तो लोग चिमटी नहीं ले सकते। स्प्रेन वाले लिगामेंट को सुधारने के लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है।

कलाई में एक लिगामेंट, स्कैफ़ॉल्यूनेट लिगामेंट का फटना, फैले हुए हाथ के बल गिरने के कारण हो सकता है। दर्द अधिकतर कलाई के ऊपरी ओर पर महसूस होता है। लिगामेंट को आमतौर पर सर्जरी से सुधारा जाता है।

उंगलियों का डिस्लोकेट होना अँगूठे या दूसरी उंगलियों के आधार स्थल पर, उंगलियों के बीच के जोड़ों पर (आमतौर पर जब उंगली को पीछे की ओर बहुत ज़्यादा मोड़ा जाता है), या उंगलियों के पोरों के पास के जोड़ों पर हो सकता है।

इन विषयों में