वयस्क या बच्चे में वायुमार्ग को खोलना
वयस्क या बच्चे में वायुमार्ग को खोलना
वयस्क या बच्चे में वायुमार्ग को खोलना

30 कम्प्रेशन करने के बाद बचावकर्ता व्यक्ति के सिर को थोड़ा सा पीछे झुकाता है और ठुड्डी को उठाता है, जिससे जीभ दूर चली जाती है और वायुमार्ग को अवरुद्ध नहीं कर पाती है। फिर बचावकर्ता व्यक्ति की नाक को दबाकर बंद करता है, एक सामान्य सांस लेता है, अपने मुंह को व्यक्ति के मुंह पर सील कर देता है, और व्यक्ति के मुंह में इतनी देर तक फूंकता है कि जिससे व्यक्ति का सीना थोड़ा सा उठ जाए (लगभग 1 सेकंड)। ऐसा दूसरी बार दोहराया जाता है, जिसके तत्काल बाद और 30 कम्प्रेशन किए जाते हैं।