पुरुषों में स्तन विकार

इनके द्वाराIrvin H. Hirsch, MD, Sidney Kimmel Medical College of Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र. २०२३

    पुरुषों में स्तन विकार कभी-कभी ही होते हैं। स्तन विकारों में शामिल हैं

    • स्तन में उभार

    • स्तन कैंसर

    पुरुषों में स्तन में उभार

    पुरुषों में स्तन में उभार को गाइनेकोमैस्टिया या स्यूडोगाइनेकोमैस्टिया कहते हैं।

    गाइनेकोमैस्टिया स्तन ऊतक स्वयं की वृद्धि होती है, जिसमें ग्लैंड शामिल होते हैं।

    स्यूडोगाइनेकोमैस्टिया ज़्यादा वज़न वाले पुरुषों में बड़े स्तन का दिखना होता है। हालांकि, यह उभार स्तनों के आसपास के मोटे ऊतक के बढ़ने से होता है, यह स्तन में ग्लैंड ऊतक का बढ़ना नहीं होता।

    गाइनेकोमैस्टिया कई बार शैशवास्था और प्यूबर्टी में दिखता है। प्यूबर्टी में इस उभार का दिखना आमतौर पर सामान्य और अस्थायी होता है, जो कुछेक महीनों से लेकर कुछेक सालों तक रहता है। 50 साल की उम्र के बाद भी आमतौर पर स्तन में उभार होता है।

    पुरुषों में, स्तन में उभार का कारण हो सकते हैं

    • कुछ विकार (जिनमें कुछ लिवर विकार शामिल हैं)

    • कुछ दवा थेरेपी (जिसमें महिला सेक्स हार्मोन और एनाबॉलिक स्टेरॉइड और किसी बढ़े हुए प्रोस्टेट ग्लैंड या प्रोस्टेट कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली कुछ दवाओं का इस्तेमाल शामिल हैं)

    • हर्बल उत्पाद (जैसे स्किन प्रोडक्ट में लैवेंडर तेल और टी ट्री तेल)

    • ढेर सी भांग, बीयर, अल्कोहल या हेरोइन का सेवन करना

    ऐसा कम होता है कि पुरुष स्तन में उभार का कारण हार्मोनल असंतुलन हो, जिसका कारण दुर्लभ एंस्ट्रोजन-बनाने वाले ट्यूमर होते हैं।

    एक या दोनों ही स्तनों में उभार हो सकता है। उभरा हुआ स्तन कमज़ोर हो सकता है। अगर कमज़ोरी मौजूद है, तो शायद उसका कारण कैंसर नहीं है। पुरुषों के स्तन में, महिलाओं के समान दर्द होना, आमतौर पर कैंसर के होने का संकेत नहीं होता।

    डॉक्टर एक संपूर्ण साक्षात्कार और शारीरिक परीक्षण करता है। कई बार, अन्य टेस्ट जैसे ब्लड टेस्ट या मैमोग्राफ़ी की ज़रूरत पड़ती है।

    आम तौर पर, किसी खास उपचार की ज़रूरत नहीं होती। स्तन में उभार अक्सर अपने आप या उसके कारण की पहचान होने के बाद उपचार होने पर गायब हो जाता है। स्तन के अतिरिक्त ऊतक को सर्जरी से निकालना प्रभावी होता है, लेकिन बहुत कम ज़रूरी होता है। लिपोसक्शन, एक सर्जिकल तकनीक होती है, जिसके तहत एक छोटा सा चीरा मारकर एक सक्शन ट्यूब के ज़रिए ऊतक को निकाल दिया जाता है, यह एक पसंदीदा सर्जिकल विकल्प होता है और कई बार बाद में अतिरिक्त कॉस्मेटिक सर्जरी भी की जाती है।

    क्या आप जानते हैं...

    • प्यूबर्टी के दौरान लड़कों में कई बार अस्थायी रूप से स्तन में उभार विकसित हो जाता है।

    पुरुषों में स्तन कैंसर

    पुरुषों में स्तन कैंसर विकसित हो सकता है, हालांकि 99% स्तन कैंसर महिलाओं में ही विकसित होते हैं। अमेरिका में, प्रतिवर्ष लगभग 2,650 पुरुषों को स्तन कैंसर होता है, और उनमें से लगभग 530 मर जाते हैं। क्योंकि पुरुष के स्तन में कैंसर आम नहीं है, हो सकता है कि इसे लक्षणों का कारण नहीं माना जाता हो। परिणामस्वरूप, पुरुष के स्तन में कैंसर अक्सर निदान होने से पहले ही अगले चरण तक पहुंच जाता है। दोनों का प्रॉग्नॉसिस एक समान है वही महिलाओं वाला जो कैंसर के उसी चरण पर पहुंच चुकी हों।

    महिलाओं के समान, पुरुषों में स्तन में कैंसर से उसमें गांठें पड़ जाती हैं, जिसका आंकलन किया जाना चाहिए। पुरुषों और महिलाओं में इस्तेमाल होने वाली डॉयग्नोस्टिक तकनीकें एक समान होती हैं।

    महिलाओं की तरह ही पुरुषों में स्तन कैंसर के उपचार से जुड़े विकल्पों में सर्जरी, विकिरण थेरेपी, और कीमोथेरेपी शामिल होती हैं। हालांकि, पुरुषों में, सर्जरी के बाद स्तन को बनाए रखने की ज़रूरत नहीं होती।

    एस्ट्रोजन कुछ स्तन कैंसरों में वृद्धि करते हैं। एस्ट्रोजन एक प्रमुख महिला सेक्स हार्मोन है, लेकिन पुरुषों में कम मात्रा में मौजूद होता है। अगर ऊतक नमूनों के किसी परीक्षण में यह दिखता है कि एस्ट्रोजन कैंसर को बढ़ा रहा है, तो एस्ट्रोजन को टेमोक्सीफ़ेन जैसी दवाओं से कम कर दिया जाता है।