गोताखोरी में सुरक्षा से संबंधित सावधानियां और डाइविंग से जुड़ी चोटों से बचाव

इनके द्वाराRichard E. Moon, MD, Duke University Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२३

डाइविंग, ऐसे स्वस्थ लोगों के लिए तुलनात्मक रूप से सुरक्षित मनोरंजक गतिविधि है, जिन्हें सही तरीके से प्रशिक्षित किया गया है और इसकी जानकारी दी गई है। गोताखोरी के राष्ट्रीय संगठनों द्वारा ऑफ़र किए गए गोताखोरी की सुरक्षा संबंधी कोर्स विस्तृत रूप से उपलब्ध हैं और उनसे गोताखोरी से संबंधित चोटों के जोखिम से बचने या उन्हें कम करने में सहायता मिलती है।

सुरक्षा सावधानियाँ

गोताखोरों को ऐसी सावधानियां रखनी चाहिए, जिससे बैरोट्रॉमा और डिकंप्रेशन की बीमारी का जोखिम कम हो जाए। अपने जोखिम को कम करने के लिए, गोताखोरों को

  • फ़ेस मास्क (हवा को नाक से मास्क में बाहर निकालकर) और मध्य कान (उदाहरण के लिए, जम्हाई लेना या निगलना) सहित वायु के अलग-अलग स्थानों में दबाव को बराबर करना चाहिए

  • ऊपर की ओर आने के दौरान अपनी सांस को रोकने से बचना चाहिए और सामान्य रूप से सांस लेनी चाहिए, जिसकी गति 0.5 फ़ीट/सेकंड (0.15 मीटर/सेकंड) से अधिक नहीं होनी चाहिए, यह वह गति है, जिसमें गोताखोर, अतिरिक्त नाइट्रोजन को बाहर निकालते हैं और वायु से भरी जगहों को (जैसे फेफड़े और साइनस) को खाली करते हैं

  • गोताखोरी की तालिकाओं या कंप्यूटर में बताए अनुसार गहराई और गोताखोरी के समय के अनुसार ज़रूरत के मुताबिक आवश्यक सभी स्टॉप लें

  • 15 फ़ीट (4.6 मीटर पर) 3 से लेकर 5 मिनट का सुरक्षा स्टॉप शामिल करें

  • गोताखोरी के बाद 15 से 24 घंटों तक उड़ान न भरें

गोताखोरी से जुड़े अन्य जोखिमों को कम करने के लिए, गोताखोरों को गोताखोरी की कुछ विशेष स्थितियों से अवगत रहना चाहिए और उनसे बचना चाहिए, जैसे

  • कम दिखाई देना

  • ऐसी धाराएं, जिनमें बहुत ज़ोर लगाने की ज़रूरत होती है

  • कम तापमान

  • अकेले गोताखोरी करना

  • अवैध दवाओं, सिडेटिव, अल्कोहल का सेवन करने के बाद

कम तापमान होना विशेष रूप से खतरनाक है क्योंकि हाइपोथर्मिया तेज़ी से बढ़ सकता है और इससे गोताखोर की फ़ैसला लेने की क्षमता और दोनों हाथों का उपयोग करने की क्षमता कम होती है। हाइपोथर्मिया से जोखिमपूर्ण लोगों के दिल की धड़कनें संभावित रूप से जानलेवा तरीके से तेज़ हो जाती हैं। अकेले गोताखोरी करने का सुझाव नहीं दिया जाता है।

अवैध दवाएँ, सिडेटिव, तथा किसी भी मात्रा में अल्कोहल पीने के प्रभाव गहरे पानी में आकस्मिक या अप्रत्याशित हो सकते हैं और इनसे सख्ती से बचा जाना चाहिए। गैर-सिडेटिंग प्रिस्क्रिप्शन दवाओं से दिल बहलाने वाली डाइविंग में शायद ही बाधा पहुँचती है।

ऐसी स्थितियाँ जिनसे डाइविंग बाधित हो सकती है

चूँकि डाइविंग में काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, इसलिए डाइवर के पास अच्छी एरोबिक क्षमता (काफ़ी अधिक व्यायाम की क्षमता) होनी चाहिए और वे हृदय या फेफड़ों के विकारों से सीमित नहीं होने चाहिए। विकारों से होश, सजगता, निर्णय क्षमता बाधित हो सकती है, जैसे दौरे आना और डायबिटीज जिसका उपचार इंसुलिन के ज़रिए किया जाता है (क्योंकि इसकी वजह से रक्त शर्करा के स्तर में कमी आ सकती है [हाइपोग्लाइसेमिया]), जिससे आम तौर पर डाइविंग बाधित हो जाती है। ऐसे गोताखोरों के लिए विशेष प्रोग्राम बनाए गए हैं, जिन्हें डायबिटीज है। अगर आपका कोई सवाल है, तो डॉक्टर से परामर्श किया जाना चाहिए। ऐसे व्यक्तियों को गोताखोरी नहीं करनी चाहिए, जिनके फेफड़े अचानक खराब हो गए हैं (न्यूमोथोरैक्स)।

हालांकि परंपरागत दिशानिर्देशों में यह सुझाव दिया गया है कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गोताखोरी नहीं करनी चाहिए, लेकिन ऐसे प्रोग्राम जिनमें 8 वर्ष के बच्चों को इसकी शिक्षा दी जाती है, वे सफल रहे हैं। गोताखोरी के अधिकांश इंस्ट्रक्टर, बच्चों को गोताखोरी सिखाने के दिशानिर्देशों से अवगत हैं। गोताखोरी से परिचित डॉक्टरों द्वारा संभावित गोताखोरों का फिटनेस और उन कारकों के लिए मूल्यांकन किया जाना चाहिए जो गोताखोरी के दौरान होने वाली दुर्घटना और चोट के खतरे को बढ़ा सकते हों।

ऐसी चिकित्सीय स्थितियां, जो गोताखोरी में बाधक बन सकती हैं

  • अल्कोहल या दवा का दुरुपयोग

  • नाक और साइनस का क्रोनिक या थोड़े समय तक होने वाला संकुलन

  • डायबिटीज, प्रकार 1 या प्रकार 2, जिसका उपचार (आमतौर पर) इंसुलिन से किया जाता है

  • ऐसी दवाएँ, जिनकी वजह से उनींदापन आ सकता है

  • बेहोशी के दौरे

  • गेस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ़्लक्स अगर गंभीर हो

  • हवा को श्वास द्वारा दबाव से लेने और निगलने की आदत होना

  • हृदय से जुड़े विकार, जैसे कोरोनरी धमनी की बीमारी, हृदयाघात होना, दिल की अनियमित धड़कनें, वाल्व के विकार, और हृदय संबंधी कोन्जीनियल खराबियां, जिनसे रक्त का रिसाव शिरा प्रणाली से धमनी प्रणाली में होता है जैसे एट्रियल सेप्टल खराबियां

  • इंजाइनल हार्निया जिसकी मरम्मत नहीं की गई हो

  • आवेगपूर्ण व्यवहार या दुर्घटनाओं के लिए जोखिमपूर्ण होना

  • फेफड़ों से संबंधित समस्याएँ*, जैसे अस्थमा, फेफड़ों के सिस्ट, COPD (क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी रोग), या पहले का न्यूमोथोरैक्स (फेफड़ों का खराब होना)

  • मोटापा†

  • अधिक उम्र†

  • आतंक विकार

  • शारीरिक अक्षमताएं

  • खराब कार्डियोवैस्कुलर फ़िटनेस

  • गर्भावस्था

  • इयरड्रम का फ़टना

  • दौरे

* पल्मोनरी बैरोट्रॉमा (फेफड़े) का संभावित अधिक जोखिम।

† डिकंप्रेशन की बीमारी का संभावित अधिक जोखिम।

पेशेवर गोताखोरों के अन्य चिकित्सीय परीक्षण किए जा सकते हैं, जैसे हृदय या फेफड़ों की कार्यप्रणाली के लिए, व्यायाम संबंधी तनाव, सुनने की क्षमता और नज़र की क्षमता और साथ ही हड्डी के एक्स-रे। इनके अलावा, गोताखोरों का पर्याप्त प्रशिक्षण बेहद ज़रूरी है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Divers Alert Network: 24 घंटे की आपातकालीन हॉटलाइन, 919-684-9111

  2. Duke Dive Medicine: डॉक्टर के साथ 24 घंटे का आपातकालीन परामर्श, 919-684-8111