नाइट्रोफ्यूरेंटोइन

इनके द्वाराBrian J. Werth, PharmD, University of Washington School of Pharmacy
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२२

नाइट्रोफ़्यूरन्टाइन एक एंटीबायोटिक है, जिसका उपयोग केवल हल्के ब्लैडर के संक्रमण को रोकने या इलाज के लिए किया जाता है। नाइट्रोफ़्यूरन्टाइन कैसे काम करता है, यह पूरी तरह से समझा नहीं गया है, लेकिन यह कई बैक्टीरियल प्रक्रियाओं को बाधित करता है।

नाइट्रोफ़्यूरन्टाइन मुंह से लिया जाता है।

टेबल

डॉक्टर उन लोगों को नाइट्रोफ़्यूरन्टाइन नहीं देते हैं जिनकी किडनी अच्छी तरह से काम नहीं कर रही है। नाइट्रोफ़्यूरन्टाइन को उन लोगों को नहीं दिया जाना चाहिए जो लाल रक्त कोशिका विकार से पीड़ित हैं, जिसे ग्लूकोज़-6-फ़ॉस्फ़ेट डिहाइड्रोजनेज़ (G6PD) कमी कहा जाता है (एनीमिया के कुछ कारणों के बारे में अधिक जानने के लिए तालिका देखें), क्योंकि दवा से एनीमिया (लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी) हो सकती है।

(एंटीबायोटिक्स का विवरण भी देखें।)

गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान, नाइट्रोफ़्यूरन्टाइन का उपयोग

नाइट्रोफ़्यूरन्टाइन गर्भवती महिलाओं को प्रसव के करीब नहीं दिया जाता है और न ही यह प्रसव या प्रसव के दौरान दिया जाता है, क्योंकि इस समय यह नवजात शिशुओं में लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुँचा सकता है और नष्ट कर सकता है, जिसकी वजह से हीमोलिटिक एनीमिया हो सकता है। (गर्भावस्था के दौरान दवाओं का उपयोग भी देखें।)

स्तनपान के पहले महीने के दौरान, नाइट्रोफ़्यूरन्टाइन नहीं लिया जाना चाहिए। (स्तनपान के दौरान दवाओं का उपयोग भी देखें।)