अल्कोहोलिक कीटोएसिडोसिस

इनके द्वाराErika F. Brutsaert, MD, New York Medical College
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्टू. २०२३

अल्कोहोलिक कीटोएसिडोसिस भूखे रहने और अल्कोहल के सेवन से होने वाली एक जटिलता है जिसकी वजह से ब्लडस्ट्रीम में अतिरिक्त एसिड बनता है, जिसके नतीजन उल्टी और पेट दर्द होता है।

(डायबिटीज मैलिटस भी देखें।)

जो लोग एक समय में बहुत ज़्यादा अल्कोहल का सेवन करते हैं, उन्हें अक्सर बार-बार उल्टी होती है और वे खाना बंद कर देते हैं। अगर उल्टी और भूखे रहने की स्थिति एक दिन या उससे ज़्यादा समय तक जारी रहे, तो लिवर में शुगर (ग्लूकोज़) का सामान्य भंडार कम हो जाता है। शरीर में ग्लूकोज़ संग्रह कम होने और कम खाना खाने से ब्लड ग्लूकोज़ लेवल कम हो जाता है। ब्लड ग्लूकोज़ लेवल कम होना इंसुलिन स्राव को कम करता है। इंसुलिन के बिना, कोशिकाएं खून में मौजूद ग्लूकोज़ से ऊर्जा नहीं पा सकती। कोशिकाओं को बने रहने के लिए ऊर्जा की ज़रूरत होती है, इसलिए वे ऊर्जा पाने के लिए बैक-अप तकनीक पर काम करती हैं। वसीय कोशिकाएं टूटने लगती हैं, जिससे कीटोन नाम का कंपाउंड पैदा होता है। कीटोन उन सेल को कुछ ऊर्जा देता है, लेकिन ब्लड को बहुत एसिडिक (कीटोएसिडोसिस) बना देता है। यह कीटोएसिडोसिस डायबिटीज में होने वाले कीटोएसिडोसिस के जैसा ही होता है, सिवाय इसके कि डायबेटिक कीटोएसिडोसिस में ब्लड ग्लूकोज़ लेवल बहुत कम हो जाता है।

अल्कोहोलिक कीटोएसिडोसिस के लक्षण

अल्कोहोलिक कीटोएसिडोसिस के लक्षणों में ये शामिल हैं

  • अत्यधिक प्यास

  • जी मिचलाना

  • उल्टी होना

  • पेट दर्द

जब शरीर खून की एसिडिटी को ठीक करने की कोशिश करता है, तो सांसें गहरी और तेज़ हो जाती हैं। अल्कोहल के उपयोग से जुड़े विकार से ग्रसित व्यक्ति में इसी तरह के लक्षण एक्यूट पैंक्रियाटिटिस, मीथेनॉल (वुड अल्कोहल) या एथिलीन ग्लाइकोल (एंटीफ़्रीज़) विषाक्तता या डायबिटिक कीटोएसिडोसिस के कारण हो सकते हैं। अल्कोहोलिक कीटोएसिडोसिस का निदान करने से पहले डॉक्टर को इन अन्य कारणों को रद्द करना चाहिए।

अल्कोहोलिक कीटोएसिडोसिस का निदान

  • रक्त और मूत्र परीक्षण

डॉक्टर इसका निदान खास लक्षणों और अल्कोहल के बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करने के साथ-साथ, लैबोरेटरी टेस्ट के नतीजों से करते हैं जिनमें ब्लडस्ट्रीम में कीटोन और एसिड की मात्रा बढ़ने का पता चलता है, लेकिन ब्लड ग्लूकोज़ के सामान्य या कम होने का पता चलता है।

अल्कोहोलिक कीटोएसिडोसिस का इलाज

  • शिरा के माध्यम से दिये जाने वाले थायामिन और अन्य विटामिन और मिनरल

  • इंट्रावीनस दिये जाने वाली सेलाइन और ग्लूकोज़

अल्कोहोलिक कीटोएसिडोसिस का इलाज करने के लिए, डॉक्टर व्यक्ति को शिरा के माध्यम से (इंट्रावीनस) थायामिन (विटामिन B1) देते हैं जिसके बाद इंट्रावीनस सेलाइन और ग्लूकोज़ सॉल्यूशन देते हैं। अन्य विटामिन और मिनरल सेलाइन सॉल्यूशन में डाल दिये जाते हैं, जैसे मैग्नीशियम।