कान के अंदर का विवरण

इनके द्वाराMickie Hamiter, MD, New York Presbyterian Columbia
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

    फ़्लूड से भरा कान (लैबरिंथ) एक जटिल संरचना होती है, जो दो हिस्सों में बंटी होती है:

    • सुनने वाला अंग (कॉकलिया)

    • संतुलन वाला अंग (वेस्टिबुलर सिस्टम)

    कोक्लिया और वेस्टिबुलर सिस्टम, दिमाग की 8वीं क्रेनियल तंत्रिका (वेस्टिबुलोकोक्लियर) से जुड़ी होते हैं। इस तंत्रिका की एक शाखा दिमाग में सिग्नल ले जाती है और दूसरी शाखा दिमाग के सिग्नल लाती है, इन्हें ऑडिटरी तंत्रिका कहते हैं।

    ध्वनि की तरंगें कान में आती हैं और ईयरड्रम में कंपन करने लगती हैं। ये कंपन मध्य कान में तीन छोटी हड्डियों (जिसे ऑसिकल्स कहा जाता है) में प्रेषित होते हैं, फिर अंडाकार खिड़की के माध्यम से आंतरिक कान में से होते हुए कॉकलिया में प्रवेश करते हैं।

    कान के भीतर का दृश्य

    कॉकलिया

    कॉकलिया, घोंघे के खोल के आकार में घूमती हुई खोखली नली है, जो फ़्लूड से भरी होती है। कॉकलिया के भीतर ऑर्गन ऑफ कोर्टाइ होता है, जिसमें लगभग 20,000 विशेष कोशिकाएं होती हैं जिन्हें हेयर सेल कहा जाता है। इन कोशिकाओं में छोटे बालों की तरह के प्रोजेक्शन (सिलिया) होते हैं जो फ़्लूड में निकले होते हैं। ध्वनि कंपन की वजह से कॉकलिया में फ़्लूड और सिलिया में कंपन्न होता है। सिलिया की वाइब्रेशन से बालों के सेल तंत्रिकाओं के ज़रिए दिमाग में सिग्नल भेजते हैं। हमारा दिमाग तंत्रिकाओं से मिलने वाले सिग्नल को आवाज़ की तरह समझता है।

    हेयर सेल की क्षति को रोकने में मदद के लिए, तीव्र शोर के कारण होने वाली ऑसिकल्स की गतिविधि में कमी के लिए मध्य कान की मांसपेशियाँ संकुचित होती हैं, तीव्र शोर के प्रति इस प्रतिक्रिया को ध्वनिक रिफ़्लेक्स कहा जाता है। हालांकि, इस सुरक्षात्मक रिफ़्लेक्स के बावजूद, तीव्र शोर अभी भी हेयर सेल को नुकसान पहुंचा सकता है और नष्ट कर सकता है। हेयर सेल एक बार नष्ट हो जाने के बाद दोबारा नहीं बढ़ते। तीव्र आवाज़ के संपर्क में लगातार आने से हेयर सेल को और ज़्यादा नुकसान हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप आखिरकार श्रवण क्षमता की कमी और कान में अक्सर शोर या घंटी बजते रहने (टिनीटस) जैसी समस्याएं होती हैं।

    वेस्टिबुलर सिस्टम

    वेस्टिबुलर सिस्टम में दो फ़्लूड से भरे घाव होते हैं, जिन्हें सैक्यूल और यूट्रिकल कहते हैं और तीन फ़्लूड से भरी ट्यूब होती हैं जिन्हें अर्द्धगोलाकार कैनाल कहते हैं। ये थैलियां और नलिकाएं सिर की स्थिति और गति के बारे में जानकारी एकत्र करती हैं। मस्तिष्क इस जानकारी का उपयोग संतुलन को बनाए रखने में मदद के लिए करता है।

    सैक्यूल और यूट्रिकल दोनों वैस्टिब्यूल में स्थित होते हैं और इनमें सेल होते हैं जो त्वरण या ऊपर और नीचे (ऊर्ध्वाधर रूप से), गुरुत्वाकर्षण का अनुभव करके, सिर की एक तरफ से दूसरी तरफ की (क्षैतिजीय) गतिविधियों की अनुभूति करते हैं।

    अर्धवृत्ताकार नलिकाएं एक दूसरे से समकोण पर तीन फ़्लूड से भरी नलियां होती हैं जो सिर के घूमने का अहसास कराती हैं। सिर के घूमने से नलिकाओं में फ़्लूड हिलने लगता है। सिर जिस दिशा में चलता है, उसके आधार पर किसी एक कैनाल में फ़्लूड की गति अन्य की तुलना में अधिक होगी। नलिकाओं में हेयर सेल होते हैं जो फ़्लूड की इस गति को प्रतिक्रिया देती हैं। हेयर सेल तंत्रिका आवेगों को शुरू करती हैं जो मस्तिष्क को बताती हैं कि सिर किस दिशा में घूम रहा है, ताकि संतुलन बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई की जा सके।

    यदि अर्धवृत्ताकार कैनाल नाकाम हो जाती हैं, जो कि ऊपरी श्वसन तंत्र के संक्रमण या अन्य अस्थायी या स्थायी विकार से हो सकता है, तो व्यक्ति का संतुलन का अहसास समाप्त हो सकता है या चलने या सिर चकराने (वर्टिगो) का झूठा अहसास हो सकता है।

    कान के अंदर के हिस्से के विकार

    कान के अंदर के हिस्से के विकार इन चीज़ों पर असर डाल सकते हैं

    • सुनना

    • संतुलन

    • सुनना और संतुलन दोनों

    कान के अंदर के हिस्से के विकारों में ये शामिल हैं

    कुछ मध्य कान के विकार आंतरिक कान को और इसके विपरीत प्रभावित कर सकते हैं।