पैरानेज़ल साइनस कैंसर

इनके द्वाराBradley A. Schiff, MD, Montefiore Medical Center, The University Hospital of Albert Einstein College of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस. २०२२

पैरानेज़ल साइनस में पैदा होने वाले कैंसर को पैरानेज़ल साइनस कैंसर कहते हैं, आमतौर पर यह मैक्सिलरी और एथमॉइड साइनस में होता है।

हालांकि अमेरिका में यह बहुत कम होता है, लेकिन जापान और दक्षिण अफ़्रीका के बांतू लोगों में पैरानेज़ल साइनस कैंसर आम है। डॉक्टरों को नहीं पता कि यह कैंसर किस वजह से होता है, लेकिन तंबाकू स्मोक करने वाले या नियमित तौर पर कई तरह की लकड़ी और मैटल की धूल में सांस लेने वाले लोगों में यह ज़्यादा आम है। हयूमन पैपिलोमावायरस (HPV) और एपस्टीन-बार वायरस (EBV) से भी कभी-कभी यह होता है। डॉक्टरों को नहीं लगता कि क्रोनिक साइनुसाइटिस की वजह से इस तरह के कैंसर होते हैं।

(मुंह, नाक और गले के कैंसर का विवरण भी देखें।)

साइनस का पता लगाना

पैरानेज़ल साइनस कैंसर के लक्षण

आसपास की चीज़ों पर कैंसर के दबाव की वजह से पैरानेज़ल साइनस कैंसर के लक्षण पैदा होते हैं और इनमें ये चीज़ें शामिल होती हैं

  • दर्द

  • नाक में रुकावट महसूस होना

  • दोहरी दृष्टि

  • नकसीर

  • कान में दर्द या भरा हुआ महसूस होना

  • चेहरे में सुन्नता या झुनझुनी महसूस होना

  • प्रभावित साइनस के नीचे की ओर वाले ऊपर के दांतों का ढीला होना

ज़्यादातर लोगों को कैंसर के बहुत ज़्यादा बढ़ जाने तक लक्षण नहीं होते, क्योंकि साइनस बिना कोई दबाव डाले शुरुआती कैंसर को बढ़ने के लिए जगह देते हैं।

पैरानेज़ल साइनस कैंसर का निदान

  • इमेजिंग के अध्ययन

  • बायोप्सी

डॉक्टर ट्यूमर की जगह का पता लगाने और इसके फैलने का पता लगाने के लिए इमेजिंग अध्ययन (आमतौर पर कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी और मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) करते हैं। कैंसर की पुष्टि करने के लिए, डॉक्टर कुछ ऊतक निकाल कर बायोप्सी करते हैं और उसे माइक्रोस्कोप में जांच करते हैं। डॉक्टर एंडोस्कोप नाम की एक अंदर तक देखने वाली लचीली ट्यूब की मदद से बायोप्सी करते हैं और कभी-कभी इससे ट्यूमर निकालते हैं।

पैरानेज़ल साइनस कैंसर का पूर्वानुमान

पैरानेज़ल साइनस कैंसर का जितना जल्दी इलाज किया जाए, उसका पूर्वानुमान उतना ही अच्छा होता है। हालांकि, बचने की संभावना कम होती है। कुल मिलाकर, पैरानेज़ल साइनस कैंसर वाले लगभग 60% लोग 5 साल से ज़्यादा समय तक जीवित रहते हैं।

पैरानेज़ल साइनस कैंसर का इलाज

  • सर्जरी

  • विकिरण चिकित्सा

  • कीमोथेरपी

डॉक्टर पैरानेज़ल साइनस कैंसर का इलाज सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी के कॉम्बिनेशन से करते हैं। सर्जरी की तकनीकों में हाल ही में हुई प्रगति से डॉक्टर कुछ तरह के ट्यूमर को नाक में एंडोस्कोप डालकर पूरी तरह निकाल पाते हैं। इससे चेहरे के उन हिस्सों में कोई समस्या नहीं होती जहां ट्यूमर नहीं पहुंचा (जैसे कि आँख), जिससे सर्जरी के बाद चेहरा अच्छा दिखता है और ठीक से काम करता है। अगर ट्यूमर के दोबारा होने की संभावना हो, तो सर्जरी के बाद रेडिएशन थेरेपी दी जाती है। डॉक्टर रेडिएशन या कीमोथेरेपी का इस्तेमाल शुरुआती इलाज के तौर पर करते हैं, जब कुछ ट्यूमर के लिए सर्जरी अप्रभावी या अत्यधिक कठिन हो।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. American Cancer Society: नेज़ल कैविटी और पैरानेज़ल साइनस कैंसर