कान, नाक और गले के जीवविज्ञान का परिचय

इनके द्वाराDavid M. Kaylie, MS, MD, Duke University Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२२ | संशोधित सित. २०२२

    कान, नाक और गला एक दूसरे के पास स्थित होते हैं और इनके कार्य अलग-अलग लेकिन एक दूसरे से संबंधित होते हैं।

    कान और नाक संवेदी अंग हैं, जो सुनने, संतुलन और गंध की इंद्रियों के लिए आवश्यक हैं।

    गला मुख्य रूप से मार्ग के रूप में कार्य करता है, जिसके जरिए भोजन और फ़्लूड इसोफ़ेगस (खोखली नली जो गले से पेट तक जाती है) तक जाते हैं और हवा फेफड़ों तक जाती है।

    प्राथमिक देखभाल चिकित्सक अक्सर इन अंगों से जुड़े विकारों का निदान और उपचार करते हैं, लेकिन ओटोलैरिंगोलॉजिस्ट (जिन्हें कान, नाक और गले या ENT डॉक्टर भी कहा जाता है) विशेषज्ञ होते हैं।

    कान, नाक और गला