मस्कुलोस्केलेटल विकारों के लक्षणों का परिचय

इनके द्वाराAlexandra Villa-Forte, MD, MPH, Cleveland Clinic
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र. २०२३

    मस्कुलोस्केलेटल लक्षण बहुत आम होते हैं और जोड़ों, हड्डियों, मांसपेशियों, लिगामेंट, टेंडन, या बर्सा से पैदा हो सकते हैं (मस्कुलोस्केलेटल प्रणाली के जीवविज्ञान का परिचय देखें)।

    मस्कुलोस्केलेटल विकारों के आम लक्षणों में शामिल हैं

    जलन के कारण दर्द, सूजन, हरारत, छूने पर दर्द, काम करने में बाधा, और कभी-कभी ऊपरी त्वचा का लाल पड़ना हो सकता है। जलन कई विभिन्न मस्कुलोस्केलेटल विकारों के कारण हो सकती है, जैसे ऑटोइम्यून विकार (उदाहरण के लिए रूमैटॉइड अर्थराइटिस) और संक्रमण। जब जलन किसी जोड़ को प्रभावित करती है, तो जोड़ के भीतर द्रव जमा हो सकता है, जिसके कारण दर्द, सूजन, और हिलने-डुलने की सीमा कम हो जाते हैं।