हाथ का फोड़ा

इनके द्वाराDavid R. Steinberg, MD, Perelman School of Medicine at the University of Pennsylvania
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२२

हाथ में फोड़ा होने पर मवाद इकट्ठा हो जाता है और वह हाथ को प्रभावित करता है, यह आमतौर पर जीवाणुओं के संक्रमण के कारण होता है।

(हाथ के विकारों का विवरण भी देखें।)

हाथों में ऐब्सेस होना काफ़ी सामान्य है और यह आमतौर पर चोट के कारण होते हैं।

हल्का (ऊपरी) ऐब्सेस हाथ में कहीं भी त्वचा के नीचे उत्पन्न हो सकता है और लगभग हमेशा ही किसी छोटी चोट, जैसे स्प्लिंटर या सुई चुभने, के कारण होता है। फोड़े के ऊपर गंभीर दर्द, गर्मी और लाली विकसित होती है, इसके साथ अक्सर काँख की लसीका ग्रंथियां भी फूल जाती हैं।

गहरा ऐब्सेस हथेली के किसी भी हिस्से में हो सकता है और मेटाकार्पल हड्डियों (हाथ की कलाई और उंगलियों के बीच की हड्डियों) के बीच में फैला होता है। यह संक्रमण त्वचा में खरोंच लगने या हाथ में किसी धारदार चीज़ से चोट लगने के बाद उत्पन्न हो सकता है। हथेली के ऐब्सेस, संक्रमित कैलस से भी उत्पन्न हो सकते हैं। हथेली के ऐब्सेस तेज़ दर्द और सूजन से शुरू होते हैं और इन्हें छूने पर ये बहुत मुलायम लगते हैं। हथेली की तुलना में हाथ के ऊपरी भाग में सूजन और दर्द अधिक हो सकता है।

डॉक्टर इसका पता, हाथ के फोड़े की जांच करके लगाते हैं। त्वचा के नीचे कहीं कोई बाहरी चीज़ (जैसे दांत का टुकड़ा, सुई या अन्य कोई चीज़) तो मौजूद नहीं है, यह देखने के लिए वे एक्स-रे करते हैं।

हाथ के फोड़े का इलाज

  • मवाद का निकास

  • एंटीबायोटिक्स और स्प्लिंट

हाथ के फोड़े के इलाज में चीरा लगाकर मवाद निकालना शामिल होता है। साथ में एंटीबायोटिक्स भी दिए जाते हैं और जब तक संक्रमण दूर नहीं हो जाता, तब तक लोगों को स्प्लिंट भी पहनना होता है।

कठोरता और सूजन को दूर करने और हाथ की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के लिए लोगों को बाद में फिजिकल थेरेपी की ज़रूरत भी हो सकती है।