प्रायापिज़्म के कुछ कारण और लक्षण

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

इरेक्टाइल डिस्फ़ंक्शन के लिए दवाएँ (जैसे अल्प्रोस्टेडिल, पैपावरिन, फेंटोलामाइन, एवेनाफ़िल, सिल्डेनाफ़िल, टेडेलाफ़िल या वर्डेनाफ़िल)

प्रायापिज़्म शुरू होने से ठीक पहले इन दवाओं में से किसी 1 को लेने वाले पुरुषों में प्रायापिज़्म कष्टदायक हो जाता है

केवल डॉक्टर की जांच

अवैध दवाएँ (जैसे कि एम्फ़ैटेमिन और कोकीन)

दर्दनाक प्रायापिज़्म

अगर उत्तेजना और चिंता का कारण एम्फ़ैटेमिन या कोकीन है

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी दवा संबंधी स्क्रीनिंग

अन्य दवाएँ (जैसे एंटीकोग्युलेन्ट, कुछ एंटीडिप्रेसेंट, एंटीहाइपरटेंसिव दवाएँ, साइकोस्टीमुलेंट, एंटीसाइकोटिक्स, कॉर्टिकोस्टेरॉइड या लिथियम)

लड़कों या पुरुषों में किसी बीमारी के लिए दर्दनाक प्रायापिज़्म का इलाज किया जा रहा है

केवल डॉक्टर की जांच

खून संबंधी बीमारी (जैसे ल्यूकेमिया, मल्टीपल माइलोमा, सिकल सेल की बीमारी या लक्षण या थैलेसीमिया)

अक्सर अफ़्रीकी या भूमध्यसागरीय मूल के लड़कों या युवाओं में

पूर्ण रक्त गणना परीक्षण

असामान्य हीमोग्लोबिन (हीमोग्लोबिन इलैक्ट्रोफ़ोरेसिस) की जांच के लिए ब्लड टेस्ट

प्रोस्टेट कैंसर, जो प्रोस्टेट के आसपास की जगहों में फैल गया है या कोई कैंसर जो जननांगों में फैल गया है

50 साल से ज़्यादा उम्र के पुरुषों में बदतर होते लक्षण यह दर्शाते हैं कि मूत्राशय से मूत्रमार्ग (मूत्राशय के बाहर निकलने का मार्ग) में प्रवेश का अवरुद्ध है (जैसे कि पेशाब का कमज़ोर बहाव, पेशाब शुरू करने में तकलीफ़, और पेशाब के कर लेने के आखिर में बूंद-बूंद टपकना)

कभी-कभी पेशाब में खून आना

प्रोस्टेट-विशिष्ट एंटीजन के स्तर को मापने के लिए ब्लड टेस्ट

CT या MRI

स्पाइनल कॉर्ड संबंधी बीमारी, जैसे स्पाइनल कैनल (स्पाइनल कॉर्ड का स्टेनोसिस) में संकुचन या स्पाइनल कॉर्ड का संपीड़न

पैरों में कमज़ोरी या सुन्नता

पेशाब को रोके रहना पेशाब या मल का अनियंत्रित रूप से निकल जाना (मूत्र या मल का अनियंत्रण)

स्पाइन की MRI या CT

धमनी में चोट लगना

हल्का दर्द और थोड़ा कठोर प्रायापिज़्म

पुरुषों में जिनकी लिंग या कमर वाली जगह में हाल ही में चोट लगी हो

लिंग की डुप्लेक्स अल्ट्रासोनोग्राफ़ी (अल्ट्रासोनोग्राफ़ी जो रक्त प्रवाह को मापती है और रक्त वाहिकाओं की संरचना दिखाती है जिनके ज़रिए खून बहता रहता है)

एंजियोग्राफ़ी (रक्त वाहिकाओं के एक्स-रे)

MRI

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; MRI = चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग।

इन विषयों में