ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम के डिवीजन

डिवीजन

प्रभाव

सिम्पैथेटिक

निम्न को बढ़ाता है:

  • हृदय गति और हृदय संकुचन का बल

  • लिवर में संग्रहीत ऊर्जा को मुक्त करना

  • वह गति जिस पर व्यक्ति के आराम के समय में शारीरिक कार्यों को करने लिए ऊर्जा का उपयोग किया जाता है (बेसल मेटाबोलिक दर)

  • मांसपेशी की ताकत

सांस लेने की प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए वायुमार्ग को चौड़ा करना

हथेलियों पर पसीना आने की वजह

उन कार्यों को कम करना जो आपात स्थिति में कम महत्वपूर्ण होते हैं (जैसे कि पाचन और पेशाब करना)

वीर्य के स्राव (इजेकुलेशन) को नियंत्रित करना

पैरासिम्पैथेटिक

यह भोजन को प्रसंस्कृत करने तथा (मल त्याग द्वारा) अपशिष्ट को बाहर निकालने के लिए पाचन तंत्र को स्टिम्युलेट करता है

हृदय गति को धीमा करता है

ब्लड प्रेशर को कम करता है

इरेक्शन को नियंत्रित करता है