शिन स्प्लिंट
शिन स्प्लिंट पिंडली के सामने और बाहरी हिस्सों की मांसपेशियों में विकसित हो सकते हैं (एंटेरोलेटरल शिन स्प्लिंट) या पीछे की ओर या अंदरुनी हिस्से की मांसपेशियों (पोस्टेरोमीडियल शिन स्प्लिंट) में। अलग-अलग हिस्सों में दर्द महसूस होता है, इस आधार पर की कौन-सी मांसपेशियाँ प्रभावित हुई हैं।
इन विषयों में