रक्तस्राव के साथ डायवर्टीकुलम
इस फोटो में एक क्लॉट वाली रक्त वाहिका (बाएं) वाला डायवर्टीकुलम दिखाया गया है, जिसके कारण निचले गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल में रक्तस्राव हो गया है। कोलोनोस्कोपी के दौरान एंडोक्लिप (दाएं) लगाने से रक्तस्राव बंद हो गया।
फ़ोटो डॉ. आरोन ई. वालफिश और राफ़ेल ए. चिंग कंपैनिओनी के सौजन्य से।
इन विषयों में