नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२

नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इन्सिपिडस क्या है?

"नेफ़्रो-" का अर्थ है किडनी, और "नेफ़्रोजेनिक" का अर्थ किडनी के कारण होता है। नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इन्सिपिडस किडनी की एक ऐसी समस्या है जिससे आपको बहुत ज़्यादा पेशाब (मूत्र) आती है और फिर आपको ज़्यादा प्यास लगती है।

आम तौर पर, आपकी किडनी आपके शरीर में पानी के स्तर को संतुलित करती हैं ताकि आप में सही मात्रा (पानी का संतुलन) हो। लेकिन नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इन्सिपिडस के साथ, आपका शरीर पेशाब के माध्यम से बहुत अधिक पानी खो देता है।

  • नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इन्सिपिडस जन्म के तुरंत बाद शुरू हो सकता है, या आप इसे बाद में विकसित कर सकते हैं

  • आप बहुत पेशाब करते हैं—एक दिन में 1 से 6 गैलन (लगभग 4 से 24 लीटर) मूत्र

  • चूंकि आप इतना अधिक पेशाब करते हैं, जिससे आपको प्यास लगती है हैं और बहुत अधिक पेय पीते हैं

  • इतना पेशाब करना और पीना आपके शरीर में लवण और खनिजों (इलेक्ट्रोलाइट्स) के संतुलन को दूर कर देता है

  • आप बहुत शुष्क (डिहाइड्रेटिड) हो सकते हैं

  • डॉक्टर सुनिश्चित करते हैं कि आप पर्याप्त पानी पिएं तथा बहुत अधिक नमक या प्रोटीन नहीं खाएं

  • कभी-कभी, दवा मदद कर सकती है

एक और प्रकार की डायबिटीज इन्सिपिडस है जो किडनी की समस्या के बजाय मस्तिष्क की समस्या के कारण होता है। इसे सेंट्रल डायबिटीज इन्सिपिडस कहा जाता है। दोनों प्रकार की डायबिटीज इन्सिपिडस का डायबिटीज के बहुत सामान्य प्रकार (जिसे डायबिटीज मैलिटस कहा जाता है) से कोई लेना-देना नहीं है, जो उच्च रक्त शर्करा के साथ एक समस्या है। हालांकि, उच्च रक्त शर्करा के कारण भी आपको बहुत पेशाब आती है।

नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इन्सिपिडस का क्या कारण है?

नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इन्सिपिडस तब होती है जब आपकी किडनी वेसोप्रैसिन नामक हार्मोन के प्रति प्रतिक्रिया देना बंद कर देती हैं। वेसोप्रैसिन आपकी किडनी को पानी रोके रखने तथा अधिक पेशाब नहीं करने का संकेत देता है। यदि आपकी किडनी वेसोप्रैसिन के लिए प्रतिक्रिया देना बंद कर देते हैं, तो आप बहुत अधिक पेशाब करते हैं।

नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इन्सिपिडस के कारणों में शामिल हैं:

नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इन्सिपिडस के लक्षण क्या हैं?

नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इन्सिपिडस के लक्षणों में शामिल हैं:

  • बहुत प्यास लगना

  • काफी पेशाब करना (6 गैलन तक [24 लीटर] प्रति दिन)

एक प्रकार के नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज के इन्सिपिडस में, लक्षण जन्म के तुरंत बाद शुरू हो सकते हैं। बच्चे बहुत डिहाइड्रेटेड हो सकते हैं और उनके लक्षण इस प्रकार के हो सकते हैं:

  • बुखार

  • उल्टी होना

  • दौरे

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इन्सिपिडस है या नहीं?

यदि आप बहुत अधिक पेय पी रहे हैं और काफी पेशाब कर रहे हैं तो डॉक्टरों को नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इंसिपिडस होने का शक होता है। इस बात की पुष्टि करने के लिए, वे इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • रक्त की जाँच

  • मूत्र परीक्षण

कभी-कभी, डॉक्टर पानी की कमी का परीक्षण करते हैं।

डॉक्टर नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इन्सिपिडस का उपचार कैसे करते हैं?

नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज के उपचार के लिए, डॉक्टरों आपको:

  • जैसे ही आपको प्यास लगती है पानी पिलाएंगे—शिशुओं, बच्चों और नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज से पीड़ित बुज़ुर्ग वयस्कों को अक्सर पानी दिया जाना चाहिए

  • ऐसे खाद्य पदार्थ खिलाएंगे जिनमें नमक और प्रोटीन कम है

  • कभी-कभी, ऐसी दवा देंगे जो आपकी किडनी को सोडियम और पानी को पुनः अवशोषित करने में मदद करती हो ताकि आप कम पेशाब करें