रक्तस्रावी बुखार का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२

रक्तस्रावी बुखार क्या हैं?

रक्तस्रावी बुखार गंभीर वायरल संक्रमण हैं जो आपके मुंह, नाक या आपके शरीर के अंदर के अंगों में बुखार और रक्तस्राव का कारण बनते हैं। ये संक्रमण घातक हो सकते हैं।

  • आप संक्रमित लोगों, जानवरों, या कीड़ों, या उनके शरीर के तरल पदार्थ, जैसे कि उनकी लार, पेशाब, बूंदों या रक्त को छूने से इन संक्रमणों को प्राप्त कर सकते हैं

  • डॉक्टर रक्त टेस्ट करके बता सकते हैं कि आपको रक्तस्रावी बुखार है या नहीं

  • कोई भी दवा रक्तस्रावी बुखार का इलाज नहीं कर सकती है, इसलिए डॉक्टर आपके लक्षणों का इलाज करते हैं, आपको तरल पदार्थ देते हैं, और आपके अंगों का अच्छी तरह से काम करना सुनिश्चित करते हैं

  • कभी-कभी, वे एंटीवायरल दवाओं का उपयोग करेंगे

रक्तस्रावी बुखार का क्या कारण है?

रक्तस्रावी बुखार वायरस के कारण होते हैं। रक्तस्रावी बुखार वायरल संक्रमण का एक समूह है जिसमें शामिल हैं:

  • इबोला, अफ़्रीका के कुछ हिस्सों में

  • लासा बुखार, पश्चिम अफ़्रीका में

  • डेंगू बुखार, एशिया और दक्षिण अमेरिका में

  • हंतावायरस, संयुक्त राज्य अमेरिका, मध्य और दक्षिण अमेरिका, यूरोप और कोरिया में

  • पीला बुखार, अफ़्रीका और दक्षिण अमेरिका के ट्रॉपिकल क्षेत्रों में

रक्तस्रावी बुखार के लक्षण क्या हैं?

ये वायरस आपके शरीर में रक्त वाहिकाओं को लीक करते हैं, जिससे:

  • आपकी त्वचा के नीचे और आपके मुंह, नाक या अंगों से रक्तस्राव होता है

रक्तस्राव के अलावा, अन्य लक्षणों में शामिल हैं:

  • बुखार

  • मांसपेशियों और शरीर में दर्द

  • थकान और कमज़ोरी

  • जब गंभीर हो, कोमा, सदमा और फेफड़ों, लिवर और किडनी की विफलता