ईयरड्रम का परफ़ोरेशन

(फटा हुआ ईयरड्रम; पंक्चर्ड ईयरड्रम; इयरड्रम का फ़टना)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२२

आपका ईयरड्रम आपके कान के अंदर एक पतली झिल्ली (त्वचा जैसी) होता है। यह एक ड्रम की तरह कसकर फैला होता है और जब ध्वनि टकराती है तो कंपन करता है। कंपन आपके मध्य और आंतरिक कान में जाते हैं और तंत्रिका संकेत में बदल जाते हैं। तंत्रिका संकेत आपके मस्तिष्क में जाते हैं जिससे आप ध्वनि सुन पाते। आपका ईयरड्रम आपके कान के अंदर की छोटी हड्डियों को सुरक्षित करने के लिए पानी और गंदगी को भी बाहर रखता है।

ईयरड्रम परफ़ोरेशन क्या है?

कान के अंदर

एक ईयरड्रम परफ़ोरेशन आपके ईयरड्रम में एक छेद है। इसे फूटा हुआ ईयरड्रम भी कहा जाता है।

  • कान के संक्रमण ईयरड्रम परफ़ोरेशन का सबसे आम कारण हैं

  • लक्षणों में अचानक कान में दर्द और कभी-कभी आपके कान से रक्तस्राव, सुनने की क्षमता में कमी, या आपके कान में शोर शामिल हैं

  • आपका डॉक्टर आपके कान में हैंडहेल्ड लाइट से देखकर ईयरड्रम परफ़ोरेशन का पता लगा सकते है

  • आमतौर पर, आपका ईयरड्रम अपने आप ठीक हो जाता है

ईयरड्रम परफ़ोरेशन होने का क्या कारण होता है?

ईयरड्रम परफ़ोरेशन के कारणों में शामिल हैं:

  • कान का संक्रमण

  • दबाव में अचानक परिवर्तन (जैसे विस्फोट से, आपके कान पर एक थप्पड़, पानी के नीचे गोता लगाना, या हवाई जहाज में उड़ना)

  • आपके कान में कुछ डालना (जैसे रुई का फाहा या पेंसिल)

लोग कभी-कभी रुई के फाहे या अन्य वस्तु, जैसे बॉबी पिन, या पेंसिल से कान के मोम को हटाने की कोशिश करते हैं। ऐसा न करें, क्योंकि यह सिर्फ आपके कान में ईयरवैक्स को और गहराई में ले जाएगा और आपका ईयरड्रम घायल हो सकता है।

ईयरड्रम परफ़ोरेशन के क्या लक्षण हैं?

आपके लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि परफ़ोरेशन का कारण क्या था।

एक कान का संक्रमण जो परफ़ोरेट करता है वह वास्तव में कान के संक्रमण के दर्द से राहत देता है। एक कान का संक्रमण दर्दनाक होता है क्योंकि फ़्लूड या मवाद आपके ईयरड्रम के पीछे बनता है। आपके ईयरड्रम में छेद (परफोरेट) होने पर फ़्लूड बाहर निकल जाता है, जिससे आपका दर्द कम हो जाता है।

यदि दबाव परिवर्तन या आपके कान में कुछ डालने से परफ़ोरेशन होता है, तो आपको:

  • अचानक तेज दर्द होगा

  • कभी-कभी थोड़ा रक्तस्राव होता है

ईयरड्रम परफ़ोरेशन की क्या जटिलताएं हैं?

ईयरड्रम परफ़ोरेशन के बाद आपको कोई जटिलता या लक्षण नहीं हो सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों को:

  • बहरापन

  • आपके कान में शोर (टिनीटस) हो सकता है

  • आप घुमा रहे हैं या घूम रहे हैं (वर्टिगो) जैसी अनुभूति

यदि परफ़ोरेशन के माध्यम से पानी या गंदगी जाती है, तो आपके कान में संक्रमण हो सकता है।

मेरा डॉक्टर कैसे बता सकता है कि मुझे ईयरड्रम परफ़ोरेशन है या नहीं?

डॉक्टर आपके कान में हैंडहेल्ड लाइट से देखकर ईयरड्रम परफ़ोरेशन का पता लगा सकते हैं। कभी-कभी, डॉक्टर यह देखने के लिए श्रवण परीक्षण करते हैं कि क्या परफ़ोरेशन ने आपकी श्रवण क्षमता को प्रभावित किया है।

डॉक्टर ईयरड्रम परफ़ोरेशन का उपचार कैसे करते हैं?

आपको अपने कान को सूखा रखने की जरूरत है, लेकिन आपको किसी अन्य उपचार की जरूरत नहीं हो सकती है। कई परफ़ोरेशन अपने आप ठीक हो जाते हैं।

यदि आपका ईयरड्रम 2 महीने के भीतर ठीक नहीं होता है या यदि आपको गंभीर कान की चोट लगी थी, तो आपको अपने ईयरड्रम के उपचार के लिए सर्जरी की जरूरत हो सकती है।