लैरींजाइटिस

इनके द्वाराHayley L. Born, MD, MS, Columbia University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

लैरींजाइटिस, वॉइस बॉक्स (लैरींक्स) की सूजन है।

  • आमतौर पर एक वायरस के कारण सूजन होती है।

  • विशिष्ट लक्षणों में गला बैठना और आवाज़ का नुकसान शामिल है।

  • निदान लक्षण और आवाज़ के परिवर्तन पर आधारित होता है।

  • आमतौर पर, आवाज़ को आराम देना और किसी भी उत्तेजकों से बचना ही पर्याप्त उपचार है।

लैरींजाइटिस के कारण

अल्पकालिक (एक्यूट, 3 सप्ताह से कम समय तक चलने वाला) लैरींजाइटिस का सबसे आम कारण है

लैरींजाइटिस ब्रोंकाइटिस या ऊपरी वायुमार्ग की किसी अन्य सूजन या संक्रमण के साथ भी हो सकता है। आवाज़ का अत्यधिक उपयोग, एलर्जी, कुछ दवाओं का अंतःश्वसन, या सिगरेट का धुआं जैसे उत्तेजकों के कारण एक्यूट या लगातार (क्रोनिक) लैरींजाइटिस हो सकता है। लैरींक्स के जीवाणु संक्रमण अत्यंत दुर्लभ हैं।

क्रोनिक लैरिंजाइटिस, जिसमें लक्षण 3 सप्ताह से अधिक समय तक रहते हैं, गैस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ्लक्स के कारण भी हो सकते हैं या, कम मामलों में ब्रोंकाइटिस द्वारा हो सकते हैं। बुलीमिया वाले लोग जो बार-बार उल्टी करते हैं, लैरींजाइटिस विकसित कर सकते हैं।

लैरींजाइटिस के लक्षण

लैरिंजाइटिस के लक्षण आवाज़ का एक अप्राकृतिक परिवर्तन है, जैसे कि गला बैठना या वॉल्यूम में कमी, या यहां तक ​​कि आवाज़ का नुकसान जो घंटों या एक दो दिन के अंदर ही विकसित हो जाता है। गले में सुरसुराहट या कच्चापन महसूस हो सकता है, और किसी व्यक्ति को गला साफ करने का लगातार आवेग हो सकता है।

सूजन की गंभीरता के साथ लक्षण भिन्न होते हैं। गंभीर संक्रमण में बुखार, बीमारी की एक सामान्य भावना (मेलेइस), निगलने में कठिनाई और गले में खराश हो सकती है।

लैरींजाइटिस का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • कभी-कभी दर्पण या देखने वाली ट्यूब से लैरिंक्स का निरीक्षण

  • कभी-कभी कैंसर के लिए मूल्यांकन

लैरींजाइटिस का निदान विशिष्ट लक्षणों और आवाज़ में बदलाव पर आधारित होता है।

क्रोनिक लैरींजाइटिस में, डॉक्टर एक दर्पण या एक पतली, लचीली देखने वाली ट्यूब से गले के नीचे की ओर देखता है, जो लैरींक्स की परत में कुछ लालिमा और कभी-कभी थोड़ी सूजन दिखाती है।

क्योंकि लैरींक्स के कैंसर के कारण गला बैठ सकता है, कोई व्यक्ति जिसके लक्षण कुछ हफ्तों से अधिक समय तक बने रहते हैं, उसे लैरींजियल कैंसर के लिए मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

लैरींजाइटिस का उपचार

  • आवाज़ को आराम देना, खांसी को कम करने वाली दवाएँ, अतिरिक्त फ़्लूड, और भाप

  • कारण का इलाज

वायरल लैरींजाइटिस का उपचार लक्षणों पर निर्भर करता है। आवाज़ को आराम देना (बोलना नहीं), कफ़ सप्रेसेंट्स लेना, अतिरिक्त फ़्लूड पीना और भाप लेना लक्षणों से राहत देता है और उपचार में मदद करता है। हालांकि, फुसफुसाहट लैरींक्स को और भी अधिक उत्तेजित कर सकती है। धूम्रपान रोकना और यदि मौजूद हो, तो ब्रोंकाइटिस का उपचार करना, लैरींजाइटिस को कम कर सकता है।

एक एंटीबायोटिक केवल बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण के लिए दिया जाता है।

संभावित कारण के आधार पर, गैस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ्लक्स या दवा की वजह से होने वाले लैरिंजाइटिस को नियंत्रित करने के लिए विशिष्ट इलाज सहायक हो सकते हैं।